Himachal: पंचायतीराज विभाग के सचिव राजेश शर्मा का तबादला, सी पालरासु को दिया जिम्मा
पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर बने संशय के बीच सरकार ने बड़ा विभागीय फेरबदल कर दिया है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर बने संशय के बीच सरकार ने बड़ा विभागीय फेरबदल कर दिया है। सरकार ने पंचायतीराज विभाग के सचिव राजेश शर्मा का तबादला कर दिया है। अब सी पालरासु को पंचायतीराज विभाग के सचिव का जिम्मा साैंपा है।
अवकाश पर रहेंगे राजेश शर्मा
बीते रोज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से चुनाव को लेकर जारी नोटिस और चुनाव आयोग की ओर से पुनर्गठन पर लगाई गई रोक के बीच प्रशासनिक सचिव के तबादले ने राजनीतिक गरमा दी है। जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा अब 8 से 27 दिसंबर तक अवकाश पर रहेंगे।
पंचायत चुनाव और चुनाव आयोग की अधिसूचना पर सीएम सुक्खू ने ये कहा
वहीं कांगड़ा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन एक्ट लगा है। हमारा सबसे पहले दायित्व आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाना है। पंचायतों में जब सड़कें नहीं खुलेंगी तो आप वोटर का अधिकार कैसे छीन सकते हैं। सड़कें खोलना प्राथमिकता है और इस दिशा में काम हो रहा है। पंचायत के चुनाव होंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने जो अधिसूचना जारी की है, उसका कानूनी अध्ययन किया जा रहा है। जो भी कानून के दायरे के तहत होगा उसमें आगामी कार्रवाई होगी। मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि कुछ पंचायतों का पुनर्सीमांकन होना है और कुछ का पुनर्गठन कर नई पंचायतें बननी हैं।