{"_id":"691c454b3e4e45112807dcb2","slug":"kullu-five-kg-933-grams-of-hashish-seized-from-three-youths-in-kullu-arrested-and-interrogation-continues-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लू में तीन युवकों से पकड़ी 5 किलो 933 ग्राम चरस, गिरफ्तार कर पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लू में तीन युवकों से पकड़ी 5 किलो 933 ग्राम चरस, गिरफ्तार कर पूछताछ जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:37 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में तीन मामलों में करीब छह किलो चरस बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
चरस (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जिला पुलिस ने एनडीपीएस के तीन मामलों में करीब छह किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पहला मामला भुंतर पुलिस थाना की एक टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान सुरेंद्र परमार (32 वर्ष) निवासी गांव जमद डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जा से पांच किलो 148 ग्राम चरस बरामद की है।
Trending Videos
दूसरा मामला भी भुंतर थाना के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के समीप ओम प्रकाश (28) निवासी मझान तहसील सैज जिला कुल्लू के कब्जा से 550 ग्राम चरस पकड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरा मामला मनाली थाना में सामने आया और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक होटल के पास तनुज (22) गांव ओडीधार डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्जा से 235.700 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी को लेकर पूछताछ की जा रही है।