HPU Shimla News: विद्यार्थियों में इस बार बढ़ा रुझान, इसी सत्र से 10 शॉर्ट टर्म कोर्सों में बैठेगा बैच
एचपीयू शिमला में 10 कोर्सों के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या पूरी हो गई है। एचपीयू दस कोर्सों में बैच बिठाने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस बार शॉर्ट टर्म कोर्सों के लिए विद्यार्थियों में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। 10 कोर्सों के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या पूरी हो गई है। एचपीयू दस कोर्सों में बैच बिठाने जा रहा है। कुल 24 में से 10 शाॅर्ट टर्म कोर्सों के लिए यह बैच बैठेगा। पिछले सत्र में पांच ही कोर्सों में निर्धारित न्यूनतम दस आवेदनों की संख्या पूरी हुई। इस सत्र में कुल 24 में से दस में प्रवेश की संख्या पूरी हो गई है। इसके चलते बैच बिठाया जाएगा।

नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए तय 16 जुलाई की आवेदन की अंतिम तिथि तक दस कोर्स के लिए दस से अधिक आवेदन हैं। इनमें जर्मन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए सबसे अधिक 37 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। रश्यिन के लिए 21, फोरेंसिक साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 18 आवेदन, पब्लिक पॉलिसी एंड गर्वनेंस के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 17, वैदिक मैथेमेटिक्स और भोटी भाषा के लिए 13 ने आवेदन किया है। एनवॉयरमेंटल साइंस के लिए 12, मशरूम फार्मिंग के कोर्स को 10 आवेदन आए हैं। जबकि पीजी डिप्लोमा इन पापुलेशन स्टडीज के लिए 23 और पीजी डिप्लोमा इन तबला के लिए 15 ने आवेदन किया है। इन सभी दस कोर्स में प्रवेश के लिए दस से अधिक आए आवेदनों से तय है कि इनमें इस बार नया बैच बैठेगा, यह पिछले सत्र के मुकाबले दोगुना है।
कुछ ऐसे कोर्स भी है, जिनमें सात से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें अंडरस्टेंडिंग ह्यूमन राइटस में नौ, सोशल वर्क में आठ, डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी में सात ने आवेदन किया है। इन सभी कोर्स की काउंसलिंग की प्रक्रिया निर्धारित की गई तिथियों के अनुरूप जारी है। इस बार विद्यार्थियों ने जिस तरह से रोजगार में सहयोगी इन कोर्स में अपनी रूटीन डिग्री के साथ ही प्रवेश लेने में रुचि दिखाई है, उससे आने वाले शैक्षणिक सत्र में अन्य कोर्सों में भी संख्या की वृद्धि होने की पूरी संभावनाएं बनती जा रही हैं।
अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि इन शाॅर्ट टर्म कोर्सों को शुरू करने उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना और उनमें नए कौशल को विकसित करना है। उन्होंने माना कि इस बार विद्यार्थियों का अच्छा रिस्पांस है। दस कोर्सों के बैच के लिए दस की न्यूनतम संख्या पूरी हुई है। इन्हें इस सत्र से शुरू करने की विवि तैयारी कर रही है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इसी सत्र से अलग अलग शुरू किए गए एमएससी डाटा साइंस और एमएससी आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस की विवि में काउंसलिंग करवाई गई। दोनों कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए कुल 95 विद्यार्थियों में से परीक्षा उर्तीण करने वाले 77 विद्यार्थियों में से 76 ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग में अपीयर हुए।
डाटा साइंस एंड आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस विभागाध्यक्ष प्रो. मनू सूद ने बताया कि इन दोनों कोर्स की सीटों का आवंटन कर पहली प्रवेश मेरिट सूची जारी कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। छात्र इसे देख सकते हैं। सूची में शामिल विद्यार्थियों को 22 जुलाई शाम चार बजे तक निर्धारित फीस को ऑनलाइन जमा करवाने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही खाली सीटों को देखकर दूसरी मेरिट जारी की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ईआरपी सिस्टम में शामिल हॉस्टल मैनेजमेंट माड्यूल में अब मेस बिल को भी शामिल कर दिया गया है। इससे छात्रावासों में रहने वाले 1,300 से अधिक विद्यार्थी अपना मेस बिल देख सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। कुलपति प्रो. महावीर सिंह और अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम के दिशा निर्देशों पर यह सुविधा शुरू की जा रही है। इस ऑनलाइन सुविधा से अब छात्रावास में रहने वाले हर छात्र का मेस बिल उसे ईआरपी सिस्टम में ऑनलाइन नजर आएगा, वह इसका ऑनलाइन ही भुगतान कर सकेगा।