सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   In Himachal mid-day meal scheme has been receiving only a partial budget for the past four months

हिमाचल: पैसे के इंतजार में उधार से जल रहा स्कूलों का चूल्हा, चार माह से मिड-डे मील का मिल रहा आधा-अधूरा बजट

संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 17 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह से मिड-डे मील के लिए ग्रांट नहीं जारी की गई है। बजट के अभाव में दुकानदार भी राशन समेत अन्य सामग्री देने से आनाकानी करने लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
In Himachal mid-day meal scheme has been receiving only a partial budget for the past four months
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश भर के स्कूलों में हजारों बच्चों को उधार पर मिड-डे मील परोसा जा रहा है। नवंबर माह से मिड-डे मील के लिए ग्रांट नहीं जारी की गई है। ऐसे में स्कूलों में दोपहर का भोजन परोसना मुश्किल होता जा रहा है। हैरत की बात है कि बजट के अभाव में दुकानदार भी राशन समेत अन्य सामग्री देने से आनाकानी करने लगे हैं। आलम यह है कि कई जगह दुकानदारों ने मिड-डे मील का राशन देने से भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इससे बच्चों को मिलने वाले दोपहर के भोजन पर संकट मंडराना शुरू हो गया है।

Trending Videos

नवंबर से अब तक योजना के तहत एक भी रुपया जारी नहीं
सरकारी स्कूलों को नवंबर से मिड-डे मील योजना का बजट जारी नहीं किया गया है। हालात ऐसे हैं कि बजट के अभाव के कारण कई स्कूलों में शिक्षकों को अपनी जेब से या स्थानीय दुकानदारों से उधार पर राशन लाकर विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करनी पड़ रही है। नवंबर से अब तक योजना के तहत एक भी रुपया जारी नहीं हुआ है। ऐसे में दुकानदारों ने भी शिक्षकों को उधार देने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मिड-डे मील योजना के तहत प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिला चंबा के 1631 प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, मिडल, हाई और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन बच्चों को परोसा जाता है। इनमें 1144 प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल, 226 मिडल स्कूल और 250 उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों के लिए मिड-डे मील की ग्रांट अभी तक जारी नहीं हो पाई है। इससे स्कूलों में मिड-डे मील बंद होने की नौबत आ रही है।

मिड-डे मील की ग्रांट जारी हो गई है। सप्ताह के भीतर इसे स्कूलों को वितरित कर दिया जाएगा। मिड-डे मील के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी। - बलवीर सिंह, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed