सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   tejas fighter jet crash kangra pilot naman syal lost his life at dubai air show wife also in indian air force

Tejas Fighter Jet Crashed: कौन हैं दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश? पत्नी भी वायुसेना में

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला/धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 21 Nov 2025 10:32 PM IST
सार

Tejas Fighter Jet Crashed: भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयर शो 2025 में प्रदर्शन के दौरान एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

विज्ञापन
tejas fighter jet crash kangra pilot naman syal lost his life at dubai air show wife also in indian air force
पायलट नमांश स्याल/तेजस विमान। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुबई एयर शो में शुक्रवार को आयोजित उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। वायु सेना ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2:10 बजे तेजस एम के-1 प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया। बता दें कि हादसे का शिकार बने पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र से संबंध रखते थे। स्याल 37 वर्ष के थे। उनकी पत्नी भी वायुसेना में हैं। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें- Tejas Crashed: एयर शो के दौरान वायुसेना का तेजस दुर्घटनाग्रस्त; करतब दिखाते वक्त जमीन से टकराया, पायलट की मौत



घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 'दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमांश स्याल के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।'



अमर उजाला ने पिता से की बातचीत
नगरोटा बगवां की पंचायत सेराथाना के वार्ड नंबर सात निवासी नमांश स्याल (37) पुत्र जगन्नाथ वर्तमान में कोयंबटूर में तैनात थे। छह दिन से दुबई में आयोजित एक एयर शो में भाग ले रहे थे। फाइटर जेट तेजस के क्रैश होने से नमांश स्याल बलिदान हुए हैं। इस दुखद समाचार से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें- Tejas Crash: 'सीधे जमीन से टकराया और आग के गोले में बदला', चश्मदीद ने बताया- कैसे तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश?

शहीद नमांश स्याल के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ से अमर उजाला से हुई बातचीत में बताया कि स्याल भारतीय वायुसेना में गत 16 साल से अपने सेवाएं दे रहे थे। मौजूदा समय में वह कोयंबटूर में सेवारत थे। उन्होंने बताया कि बलिदानी नमांश की पत्नी भी भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं और बतौर ग्राउंड ऑफिसर सेवाएं दे रही हैं। पिता ने बताया कि बलिदानी नमांश गत 6 दिन से दुबई में एयर शो में भाग ले रहे थे और शुक्रवार को शो का अंतिम दिन था। 




उन्होंने बताया कि दुबई में औपचारिकताएं पूरी करके नमांश की पार्थिव देह के यहां सोमवार या मंगलवार को पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही उनके घर में शोक की लहर फैल गई, और पूरे गांव में चुप्पी सी छा गई। बलिदानी नमांश की 10 साल की एक बेटी है, जिसकी आंखों में अब अपने पिता के गर्व और बलिदान की यादें हमेशा रहेंगी।
 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी पायलट के बलिदान पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 'दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के विमान हादसे में वीरभूमि हिमाचल के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां के वीर सपूत नमांश स्याल का निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस हादसे से हमने एक वीर, होनहार और साहसी पायलट खोया है। हमें आपके बलिदान पर गर्व है। समस्त राष्ट्र आपकी सेवाओं का ऋणी है। विनम्र श्रद्धांजलि!'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed