{"_id":"6973d4f9d191ce7bc50b9600","slug":"20-discount-will-be-available-in-khadi-stores-till-february-13-kangra-news-c-95-1-kng1005-217236-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: खादी भंडारों में 13 फरवरी तक रहेगी 20 फीसदी छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: खादी भंडारों में 13 फरवरी तक रहेगी 20 फीसदी छूट
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के खादी भंडारों में अगले माह भी छूट जारी रहेगी। भंडारों में 13 फरवरी तक 20 फीसदी छूट दी जा रही है। इस छूट का ग्राहक पिछले चार महीने से लाभ उठा रहे हैं। खादी भंडारों में खादी से बने किसी भी उत्पाद को खरीदने के लिए दो अक्तूबर से यह छूट दी जा रही है। कार्य दिवसों में ग्राहकों को छूट का लाभ मिल रहा है।
जिला मुख्यालय धर्मशाला में इन दिनों खादी के कपड़ों और उससे जुड़े उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग फैशन ट्रेंड के साथ-साथ लोग प्राकृतिक और टिकाऊ वस्त्रों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। लोग खादी के कुर्ते के लिए कपड़ा की अधिक मांग कर रहे हैं। कुछ लोग ऊन से बनी जैकेट, शॉल, मफलर आदि काफी पसंद कर रहे हैं। खादी भंडारों में सूती खादी का फेबरिक कपड़ा 180 से लेकर 256 रुपये प्रति मीटर कपड़े की क्वालिटी के अनुसार बिक रहा है। महिलाओं की आधी बाजू की जैकेट छूट के बाद 960 और पुरुषों की 792 रुपये में मिल रही है।
पायजामे का सफेद कपड़ा 200 रुपये प्रति मीटर बिक रहा है। हिमाचल खादी मंडल कोतवाली बाजार के मैनेजर प्रमोद कुमार चौहान ने बताया कि ग्राहकों को महात्मा गांधी की जयंती से 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह छूट 13 फरवरी तक रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को छूट कार्य दिवसों पर ही दी जा रही है। जबकि, छुट्टी वाले दिन ग्राहकों को बिना छूट के दामों पर उत्पाद बेचे जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि छूट योजना से न केवल बिक्री बढ़ी है, बल्कि खादी के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ी है।
Trending Videos
जिला मुख्यालय धर्मशाला में इन दिनों खादी के कपड़ों और उससे जुड़े उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग फैशन ट्रेंड के साथ-साथ लोग प्राकृतिक और टिकाऊ वस्त्रों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। लोग खादी के कुर्ते के लिए कपड़ा की अधिक मांग कर रहे हैं। कुछ लोग ऊन से बनी जैकेट, शॉल, मफलर आदि काफी पसंद कर रहे हैं। खादी भंडारों में सूती खादी का फेबरिक कपड़ा 180 से लेकर 256 रुपये प्रति मीटर कपड़े की क्वालिटी के अनुसार बिक रहा है। महिलाओं की आधी बाजू की जैकेट छूट के बाद 960 और पुरुषों की 792 रुपये में मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पायजामे का सफेद कपड़ा 200 रुपये प्रति मीटर बिक रहा है। हिमाचल खादी मंडल कोतवाली बाजार के मैनेजर प्रमोद कुमार चौहान ने बताया कि ग्राहकों को महात्मा गांधी की जयंती से 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह छूट 13 फरवरी तक रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को छूट कार्य दिवसों पर ही दी जा रही है। जबकि, छुट्टी वाले दिन ग्राहकों को बिना छूट के दामों पर उत्पाद बेचे जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि छूट योजना से न केवल बिक्री बढ़ी है, बल्कि खादी के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ी है।