{"_id":"6947055d3e535cec5d0b5ee3","slug":"74-peace-meal-workers-will-come-on-contract-orders-will-be-issued-in-15-days-sanjeev-kangra-news-c-95-1-kng1002-211836-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनुबंध पर आएंगे 74 पीसमील कर्मी, 15 दिन में जारी होंगे आदेश : संजीव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनुबंध पर आएंगे 74 पीसमील कर्मी, 15 दिन में जारी होंगे आदेश : संजीव
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। एचआरटीसी डिपो धर्मशाला टेक्निकल यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत शेष 74 पीसमील कर्मियों को जल्द ही अनुबंध पर लाया जा रहा है। शनिवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन (एमडी) ने 15 दिनों के भीतर इस संबंध में आधिकारिक ऑर्डर जारी करने का आश्वासन दिया है।
संजीव कुमार ने कहा कि टेक्निकल यूनियन लंबे समय से इस मामले को निगम प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से उठा रही थी। प्रदेशभर में 1200 के करीब पीसमील कर्मी थे, जिनमें से अधिकांश अनुबंध पर आ चुके थे, लेकिन 74 कर्मी किन्हीं कारणों से शेष रह गए थे। अब सरकार और प्रबंधन के फैसले के बाद इन कर्मियों के भी अगले माह तक अनुबंध पर आने की पूरी संभावना है। इससे दो साल बाद उनके नियमित होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
यूनियन अध्यक्ष ने एमडी डॉ. निपुण जिंदल के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए बताया कि निगम के तकनीकी स्टाफ को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि एमडी ने न केवल अनुबंध के आदेश जल्द जारी करने की बात कही है, बल्कि एचआरटीसी वर्कशॉप की दशा सुधारने के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया है।
संजीव कुमार ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे तकनीकी विंग में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे पाएंगे।
Trending Videos
संजीव कुमार ने कहा कि टेक्निकल यूनियन लंबे समय से इस मामले को निगम प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से उठा रही थी। प्रदेशभर में 1200 के करीब पीसमील कर्मी थे, जिनमें से अधिकांश अनुबंध पर आ चुके थे, लेकिन 74 कर्मी किन्हीं कारणों से शेष रह गए थे। अब सरकार और प्रबंधन के फैसले के बाद इन कर्मियों के भी अगले माह तक अनुबंध पर आने की पूरी संभावना है। इससे दो साल बाद उनके नियमित होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनियन अध्यक्ष ने एमडी डॉ. निपुण जिंदल के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए बताया कि निगम के तकनीकी स्टाफ को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि एमडी ने न केवल अनुबंध के आदेश जल्द जारी करने की बात कही है, बल्कि एचआरटीसी वर्कशॉप की दशा सुधारने के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया है।
संजीव कुमार ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे तकनीकी विंग में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे पाएंगे।