{"_id":"69470513d81b4505260bbdc1","slug":"asked-the-patients-how-are-the-arrangements-for-cleanliness-and-treatment-kangra-news-c-95-1-kng1002-211713-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: मरीजों से पूछा, सफाई और इलाज की व्यवस्था कैसी है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: मरीजों से पूछा, सफाई और इलाज की व्यवस्था कैसी है
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के अंदर और बाहर सफाई व्यवस्था के साथ मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम ने दौरा किया। इस दौरान कायाकल्प टीम ने अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, प्रयोगशाला, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, चिकित्सक रूम, शौचालय, रसोई घर और पानी की स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट सहित सफाई व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा अस्पताल परिसर के बाहर भी उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कायाकल्प टीम में सीएमओ मंडी डॉ. दिपाली शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. अरिंदम रॉय और मंडी से ही गुणवत्ता सलाहकार डॉ. प्रीती ठाकुर शामिल रहीं।
टीम ने मरीजों से भी बातचीत की और उनसे यह पूछा कि अस्पताल में उन्हें उचित उपचार और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। अस्पताल में सफाई व्यवस्था कैसी है, इसके बारे में भी मरीजों को जानकारी ली। अस्पताल के स्टाफ ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में टीम का पूरा सहयोग किया। टीम ने अस्पताल में सात प्रमुख बिंदुओं पर निरीक्षण किया और इन बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। यह निरीक्षण प्रदेश के अस्पतालों की कायाकल्प प्रक्रिया का हिस्सा है। कायाकल्प टीम का यह निरीक्षण अभी केवल क्वालीफाई असेसमेंट के लिए था। टीम की ओर से अस्पताल को जो पॉइंट दिए जाएंगे, उसी के आधार पर अस्पताल अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएगा। अगर टीम अस्पताल को पास करती है तो बाद में एक अलग से विशेषज्ञों की टीम आएगी जो फाइनल निरीक्षण करेगी। इनके निरीक्षण के आधार पर ही अस्पताल की रैंकिंग की जाएगी।
- कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता के विभिन्न मानकों के आधार पर कुल 500 अंकों में से स्वास्थ्य संस्थानों की रेटिंग की जाती है। कायाकल्प प्रोजेक्ट के मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2024 को धर्मशाला अस्पताल की रैंकिंग दूसरे स्थान पर रही थी, जिसके तहत अस्पताल को 15 लाख रुपये का इनाम भी सरकार की ओर से मिला था।
- डॉ. अनुराधा शर्मा, एमएस, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला
Trending Videos
टीम ने मरीजों से भी बातचीत की और उनसे यह पूछा कि अस्पताल में उन्हें उचित उपचार और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। अस्पताल में सफाई व्यवस्था कैसी है, इसके बारे में भी मरीजों को जानकारी ली। अस्पताल के स्टाफ ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में टीम का पूरा सहयोग किया। टीम ने अस्पताल में सात प्रमुख बिंदुओं पर निरीक्षण किया और इन बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। यह निरीक्षण प्रदेश के अस्पतालों की कायाकल्प प्रक्रिया का हिस्सा है। कायाकल्प टीम का यह निरीक्षण अभी केवल क्वालीफाई असेसमेंट के लिए था। टीम की ओर से अस्पताल को जो पॉइंट दिए जाएंगे, उसी के आधार पर अस्पताल अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएगा। अगर टीम अस्पताल को पास करती है तो बाद में एक अलग से विशेषज्ञों की टीम आएगी जो फाइनल निरीक्षण करेगी। इनके निरीक्षण के आधार पर ही अस्पताल की रैंकिंग की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
- कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता के विभिन्न मानकों के आधार पर कुल 500 अंकों में से स्वास्थ्य संस्थानों की रेटिंग की जाती है। कायाकल्प प्रोजेक्ट के मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2024 को धर्मशाला अस्पताल की रैंकिंग दूसरे स्थान पर रही थी, जिसके तहत अस्पताल को 15 लाख रुपये का इनाम भी सरकार की ओर से मिला था।
- डॉ. अनुराधा शर्मा, एमएस, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला