{"_id":"697636205ba059f35f0249f5","slug":"a-healthy-society-is-the-foundation-of-a-strong-republic-we-resolved-kangra-news-c-95-1-kng1037-217634-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: स्वस्थ समाज ही सशक्त गणतंत्र की नींव का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: स्वस्थ समाज ही सशक्त गणतंत्र की नींव का लिया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 26 Jan 2026 08:55 AM IST
विज्ञापन
धर्मशाला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डांस की प्रस्तुति देते हुए कलाकार। स
विज्ञापन
धर्मशाला। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को कांगड़ा जिले में टीबी मुक्त भारत जन-भागीदारी अभियान के तहत निक्षय दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय समुदाय ने यह संकल्प दोहराया कि स्वस्थ समाज ही सशक्त गणतंत्र की नींव है। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य टीमों ने रचनात्मक माध्यमों से टीबी उन्मूलन का संदेश घर-घर पहुंचाया।
टीबी मुक्त भारत की ऊर्जा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के सबसे दुर्गम और बर्फ से ढके मुल्थान क्षेत्र में भी स्वास्थ्य कर्मियों के हौसले पस्त नहीं हुए। नालोथा उपकेंद्र की टीम ने घुटनों तक जमी बर्फ के बीच स्थानीय लोगों के साथ निक्षय दिवस मनाया। कांगड़ा जिले के 300 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ने अलग-अलग स्थानों पर इस अभियान को सफल बनाया।
रचनात्मक जागरूकता और क्विज प्रतियोगिता
धर्मशाला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने गीत, नृत्य और नारों के माध्यम से टीबी की पहचान और उपचार की जानकारी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रोगियों की देखभाल के अपने अनुभव बताए और सामाजिक सहयोग की अपील की। आरवीएसके टीमों के साथ एक लाइव टीबी क्विज आयोजित किया गया, जिसमें उपचार से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा हुई। निक्षय मित्रों द्वारा टीबी रोगियों को विशेष पोषण सहायता भी प्रदान की गई।
अगले माह से शुरू होगा अभियान का दूसरा चरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ कांगड़ा डॉ. विवेक करोल ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान का फेज-2 अगले माह से शुरू होने जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य टीमें सक्रिय रूप से घर-घर जाकर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी और स्क्रीनिंग सुनिश्चित करेंगी।
Trending Videos
टीबी मुक्त भारत की ऊर्जा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के सबसे दुर्गम और बर्फ से ढके मुल्थान क्षेत्र में भी स्वास्थ्य कर्मियों के हौसले पस्त नहीं हुए। नालोथा उपकेंद्र की टीम ने घुटनों तक जमी बर्फ के बीच स्थानीय लोगों के साथ निक्षय दिवस मनाया। कांगड़ा जिले के 300 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ने अलग-अलग स्थानों पर इस अभियान को सफल बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रचनात्मक जागरूकता और क्विज प्रतियोगिता
धर्मशाला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने गीत, नृत्य और नारों के माध्यम से टीबी की पहचान और उपचार की जानकारी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रोगियों की देखभाल के अपने अनुभव बताए और सामाजिक सहयोग की अपील की। आरवीएसके टीमों के साथ एक लाइव टीबी क्विज आयोजित किया गया, जिसमें उपचार से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा हुई। निक्षय मित्रों द्वारा टीबी रोगियों को विशेष पोषण सहायता भी प्रदान की गई।
अगले माह से शुरू होगा अभियान का दूसरा चरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ कांगड़ा डॉ. विवेक करोल ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान का फेज-2 अगले माह से शुरू होने जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य टीमें सक्रिय रूप से घर-घर जाकर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी और स्क्रीनिंग सुनिश्चित करेंगी।