{"_id":"6974cd9c25d9763b0501ee58","slug":"a-short-play-gave-the-message-of-staying-away-from-drugs-kangra-news-c-95-1-kng1005-217399-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: लघु नाटिका से दिया नशे से दूर रहने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: लघु नाटिका से दिया नशे से दूर रहने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:17 AM IST
विज्ञापन
रैत स्कूल में विद्यार्थियों को सम्मानित करते उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया। -स्रोत: डीपीआर
विज्ञापन
शाहपुर (कांगड़ा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस और हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के उपलक्ष्य पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम हुआ। उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, बल्कि नशामुक्त हिमाचल-नशामुक्त परिसर अभियान के तहत एक मर्मस्पर्शी लघु नाटिका भी पेश की। इस नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को नशे की बुराइयों से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान केवल सिंह पठानिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस हमें समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प की याद दिलाता है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिससे गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सशक्तीकरण के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साझा की। विधायक ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्रा अंकिता (सुपुत्री कुशल कुमार) को 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, बल्कि नशामुक्त हिमाचल-नशामुक्त परिसर अभियान के तहत एक मर्मस्पर्शी लघु नाटिका भी पेश की। इस नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को नशे की बुराइयों से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान केवल सिंह पठानिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस हमें समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प की याद दिलाता है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिससे गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सशक्तीकरण के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साझा की। विधायक ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्रा अंकिता (सुपुत्री कुशल कुमार) को 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।