{"_id":"6974d724f05295b4d10331e7","slug":"airport-expansion-measurement-of-encroachments-on-populated-land-begins-kangra-news-c-95-1-kng1037-217410-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: हवाई अड्डा विस्तारीकरण, आबादी देह भूमि पर कब्जों की पैमाइश शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: हवाई अड्डा विस्तारीकरण, आबादी देह भूमि पर कब्जों की पैमाइश शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:58 AM IST
विज्ञापन
गगल में आबादी देह भूमि के कब्जाधारियों के दस्तावेजों का निरीक्षण करती ग्राम स्तरीय समिति। -संवा
विज्ञापन
गगल (कांगड़ा)। कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारीकरण की प्रक्रिया ने अब और गति पकड़ ली है। शनिवार को ग्राम स्तरीय समिति ने विस्तारीकरण की जद में आने वाली आबादी देह भूमि के कब्जाधारियों के कब्जों का मौके पर जाकर निरीक्षण और पैमाइश का कार्य शुरू किया। इस कार्रवाई के बाद प्रभावितों की भूमि और भवनों के मुआवजा (अवार्ड) तय करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कानूनगो रजनीश और पटवारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने वार्ड-3 में कब्जाधारियों की मौजूदगी में उनके दायरे की पैमाइश की। मौके पर ही रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन को सौंपा जाएगा। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएगी, जिसके आधार पर प्रभावितों का अवार्ड तैयार होगा।
निरीक्षण टीम में कानूनगो रजनीश, पटवारी अश्विनी कुमार व सूरज के साथ पूर्व प्रधान रविंद्र बाबा, वार्ड-3 की सदस्य सरिता देवी और क्रैडल की टीम विशेष रूप से मौजूद रही।
दूसरे दिन 60 करोड़ मुआवजे के लिए 115 शपथ पत्र जमा
गगल (कांगड़ा)। कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारीकरण के चलते गांव बरसवालकड़ के प्रभावितों के लिए शनिवार को दूसरे दिन किसान भवन ईच्छी में शपथ पत्र शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता नायब तहसीलदार हारचक्कियां संजय शर्मा ने की। कांगड़ा हवाई अड्डा प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रंजीत ठाकुर ने बताया कि शनिवार को प्रभावितों की ओर से कुल 115 शपथ पत्र जमा करवाए गए, जो लगभग 60 करोड़ रुपये के मुआवजे से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सुविधा के लिए अगला शपथ पत्र शिविर 27 जनवरी को किसान भवन ईच्छी में आयोजित किया जाएगा।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान कानूनगो रजनीश और पटवारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने वार्ड-3 में कब्जाधारियों की मौजूदगी में उनके दायरे की पैमाइश की। मौके पर ही रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन को सौंपा जाएगा। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएगी, जिसके आधार पर प्रभावितों का अवार्ड तैयार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण टीम में कानूनगो रजनीश, पटवारी अश्विनी कुमार व सूरज के साथ पूर्व प्रधान रविंद्र बाबा, वार्ड-3 की सदस्य सरिता देवी और क्रैडल की टीम विशेष रूप से मौजूद रही।
दूसरे दिन 60 करोड़ मुआवजे के लिए 115 शपथ पत्र जमा
गगल (कांगड़ा)। कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारीकरण के चलते गांव बरसवालकड़ के प्रभावितों के लिए शनिवार को दूसरे दिन किसान भवन ईच्छी में शपथ पत्र शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता नायब तहसीलदार हारचक्कियां संजय शर्मा ने की। कांगड़ा हवाई अड्डा प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रंजीत ठाकुर ने बताया कि शनिवार को प्रभावितों की ओर से कुल 115 शपथ पत्र जमा करवाए गए, जो लगभग 60 करोड़ रुपये के मुआवजे से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सुविधा के लिए अगला शपथ पत्र शिविर 27 जनवरी को किसान भवन ईच्छी में आयोजित किया जाएगा।