{"_id":"6978c7ca2118a176b305fead","slug":"asi-who-went-to-investigate-a-dispute-in-fatehpur-was-attacked-with-a-sharp-weapon-kangra-news-c-95-1-kng1004-217771-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: फतेहपुर में विवाद की जांच करने पहुंचे एएसआई पर तेजधार हथियार से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: फतेहपुर में विवाद की जांच करने पहुंचे एएसआई पर तेजधार हथियार से हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर (कांगड़ा)। उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत तुहाड़ पंचायत (हटली) में घरेलू विवाद की शिकायत सुलझाने गए पुलिस अधिकारी पर एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई इंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की रात आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर इंद्र बाला नामक महिला ने अपने पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जब जांच अधिकारी एएसआई इंद्र सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी पति बुद्धि सिंह ने अचानक उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। हालांकि एएसआई के सिर में चोट लगी है।
इस घटना के बाद डीआईजी नॉर्थ जोन सौम्या सांबशिवन ने फतेहपुर थाने का दौरा कर मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को भविष्य के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। पारिवारिक और जमीनी विवादों की जांच के लिए अब एक पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी जाए। साथ ही ऐसी संवेदनशील शिकायतों की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में संबंधित पुलिस थाना के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की रात आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर इंद्र बाला नामक महिला ने अपने पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जब जांच अधिकारी एएसआई इंद्र सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी पति बुद्धि सिंह ने अचानक उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। हालांकि एएसआई के सिर में चोट लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना के बाद डीआईजी नॉर्थ जोन सौम्या सांबशिवन ने फतेहपुर थाने का दौरा कर मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को भविष्य के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। पारिवारिक और जमीनी विवादों की जांच के लिए अब एक पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी जाए। साथ ही ऐसी संवेदनशील शिकायतों की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में संबंधित पुलिस थाना के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।