{"_id":"6978af5aa8b022bd1405d9f2","slug":"congress-provided-respectable-employment-to-the-poor-and-working-class-through-mnrega-anurag-kangra-news-c-95-1-kng1004-217740-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस ने गरीब और मजदूर वर्ग को मनरेगा से दिया था सम्मानजनक रोजगार : अनुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस ने गरीब और मजदूर वर्ग को मनरेगा से दिया था सम्मानजनक रोजगार : अनुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौरा (कांगड़ा)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के ग्रामीण गरीब और मजदूर वर्ग को सम्मानजनक आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से मनरेगा कानून लागू किया था। मंगलवार को इंदौरा में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाया।
अनुराग शर्मा ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 100 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी देकर कांग्रेस ने लाखों परिवारों को भुखमरी से बचाया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियां गरीब विरोधी हैं और नियमों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। केंद्र लगातार मनरेगा जैसी योजना को कमजोर कर रही है।
कार्यक्रम में मौजूद इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन और मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत इंदौरा के समन्वयक नागेश्वर मनकोटिया ने भी केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में मजदूरी की दर बढ़ाने के बजाय सरकार इस योजना को ही समाप्त करने की साजिश रच रही है। नेताओं ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, प्रधान इंदौरा भूपाल कटोच और युवा कांग्रेस अध्यक्ष वजिंद्र पठानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
अनुराग शर्मा ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 100 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी देकर कांग्रेस ने लाखों परिवारों को भुखमरी से बचाया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियां गरीब विरोधी हैं और नियमों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। केंद्र लगातार मनरेगा जैसी योजना को कमजोर कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में मौजूद इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन और मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत इंदौरा के समन्वयक नागेश्वर मनकोटिया ने भी केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में मजदूरी की दर बढ़ाने के बजाय सरकार इस योजना को ही समाप्त करने की साजिश रच रही है। नेताओं ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, प्रधान इंदौरा भूपाल कटोच और युवा कांग्रेस अध्यक्ष वजिंद्र पठानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।