{"_id":"6978b2398d50e4dc150106d6","slug":"dharamshala-defeated-palampur-to-win-the-volleyball-title-kangra-news-c-95-1-kng1002-217710-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: वॉलीबाल स्पर्धा में धर्मशाला ने पालमपुर को हरा जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: वॉलीबाल स्पर्धा में धर्मशाला ने पालमपुर को हरा जीता खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:09 AM IST
विज्ञापन
पासू में वॉलीबाल प्रतियोगिता के दौरान दम दिखाते खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
धर्मशाला। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जय मां काली युवा क्लब पासू द्वारा आयोजित डे-नाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब धर्मशाला की टीम ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में धर्मशाला ने पालमपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में युवा कांग्रेस धर्मशाला के अध्यक्ष अभिषेक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में धर्मशाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेट जीते।
मुख्यातिथि अभिषेक ने विजेता धर्मशाला टीम को 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता पालमपुर टीम को 3100 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलकूद से जुड़ने का आह्वान किया। युवाओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने अपने निजी खर्च पर क्लब के खेल मैदान को सुधारने के लिए तीन दिन तक जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान विपिन, अरविंद, सचिन चौधरी, विजय, सुरेश, पंकज, सरवजीत, अभिषेक, रिशव, मंथन, निशांत और विवेक सहित कई अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। क्लब प्रधान ने बताया कि यह पहली डे-नाइट प्रतियोगिता थी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।
Trending Videos
प्रतियोगिता के समापन समारोह में युवा कांग्रेस धर्मशाला के अध्यक्ष अभिषेक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में धर्मशाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेट जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यातिथि अभिषेक ने विजेता धर्मशाला टीम को 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता पालमपुर टीम को 3100 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलकूद से जुड़ने का आह्वान किया। युवाओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने अपने निजी खर्च पर क्लब के खेल मैदान को सुधारने के लिए तीन दिन तक जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान विपिन, अरविंद, सचिन चौधरी, विजय, सुरेश, पंकज, सरवजीत, अभिषेक, रिशव, मंथन, निशांत और विवेक सहित कई अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। क्लब प्रधान ने बताया कि यह पहली डे-नाइट प्रतियोगिता थी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।