{"_id":"6978c5e42a1486d0a6023282","slug":"dharamshala-won-the-kabaddi-and-tiara-won-the-volleyball-kangra-news-c-95-1-kng1037-217774-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: कबड्डी में धर्मशाला, वॉलीबाल में तियारा की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: कबड्डी में धर्मशाला, वॉलीबाल में तियारा की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:33 AM IST
विज्ञापन
राजल में विजेता-उपविजेता टीमों के साथ विधायक पवन काजल और अन्य। -स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
कांगड़ा। ग्राम पंचायत राजल में यंग क्लब राजल की ओर से आयोजित कबड्डी, वॉलीबाल और बैडमिंटन टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर विधायक पवन काजल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी और वॉलीबाल में कुल 16-16 टीमों ने भाग लेकर अपना कौशल दिखाया। कबड्डी में धर्मशाला की टीम विजेता रही, जिसे 4100 रुपये इनाम दिया गया, जबकि उपविजेता मंदल की टीम को 3100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबाल में तियारा की टीम ने फाइनल जीतकर 3100 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं बोहड़क्वालु की टीम 2100 रुपये के साथ उपविजेता रही।
बैडमिंटन एकल में विजेता शिव को 1500 रुपये और उपविजेता शिवांश को 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। युगल में रजत और शिवांश की जोड़ी विजेता, जबकि शिव और ध्रुव की जोड़ी उपविजेता रही। विजेता को 2500 और 1500 रुपये देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान राजल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पीएचसी शुरू करवाई गई थी, जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस स्वास्थ्य केंद्र को पुनः शुरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के प्रधान अनिल, महासचिव प्रवीण, ग्राम पंचायत प्रधान सकीन, उपप्रधान सुनील, कुलदीप सिंह, एक्स सूबेदार आरएस पटियाल, राजिंद्र, अवतार, विजय ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी और वॉलीबाल में कुल 16-16 टीमों ने भाग लेकर अपना कौशल दिखाया। कबड्डी में धर्मशाला की टीम विजेता रही, जिसे 4100 रुपये इनाम दिया गया, जबकि उपविजेता मंदल की टीम को 3100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबाल में तियारा की टीम ने फाइनल जीतकर 3100 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं बोहड़क्वालु की टीम 2100 रुपये के साथ उपविजेता रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैडमिंटन एकल में विजेता शिव को 1500 रुपये और उपविजेता शिवांश को 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। युगल में रजत और शिवांश की जोड़ी विजेता, जबकि शिव और ध्रुव की जोड़ी उपविजेता रही। विजेता को 2500 और 1500 रुपये देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान राजल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पीएचसी शुरू करवाई गई थी, जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस स्वास्थ्य केंद्र को पुनः शुरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के प्रधान अनिल, महासचिव प्रवीण, ग्राम पंचायत प्रधान सकीन, उपप्रधान सुनील, कुलदीप सिंह, एक्स सूबेदार आरएस पटियाल, राजिंद्र, अवतार, विजय ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।