{"_id":"69318f6934a9f3a7f708aeaf","slug":"four-lane-road-construction-work-picks-up-pace-in-nurpur-kangra-news-c-95-1-kng1014-209203-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: नूरपुर में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: नूरपुर में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नूरपुर(कांगड़ा)। उपमंडल के तहत कंडवाल से भेड खड्ड तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क परियोजना का कार्य अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस फोरलेन सड़क परियोजना के तहत निर्माण में तेजी आने से मार्ग की तस्वीर भी दिन-व-दिन बदल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दिशा निर्देशों के अनुसार फोरलेन निर्माण कंपनी तेजी से मार्ग का काम पूरा करने में जुट गई है। इसी के तहत फोरलेन निर्माण कंपनी ने प्रदेश के प्रवेश द्वार कंडवाल से लेकर जाच्छ तक फोरलेन सड़क के पक्के भाग पर तारकोल की अंतिम लेयर डालने का कार्य भी शुरू कर दिया है और इसके बाद जाच्छ से लेकर कंडवाल तक का फोरलेन मार्ग यातायात के लिए सुगम व बेहतर हो जाएगा।
इसके साथ ही फोरलेन निर्माण कंपनी आईआरबी ने जसूर में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी तेज कर दिया है। निर्माण कंपनी ने नूरपुर बाईपास का निर्माण कार्य भी तेज किया है जबकि नूरपुर से आगे बाघनी और उससे आगे भी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ने लगा है। फोरलेन परियोजना के तहत सड़क किनारे से बिजली के पोल-तार शिफ्ट किए जा रहे हैं।
फोरलेन निर्माण कंपनी आईआरबी के सीजीएम हरप्रीत सिंह ने बताया कि फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चला हुआ है और कंडवाल से लेकर जाच्छ तक पक्की फोरलेन सड़क पर तारकोल की फाइनल लेयर डाली जा रही है।
Trending Videos
इसके साथ ही फोरलेन निर्माण कंपनी आईआरबी ने जसूर में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी तेज कर दिया है। निर्माण कंपनी ने नूरपुर बाईपास का निर्माण कार्य भी तेज किया है जबकि नूरपुर से आगे बाघनी और उससे आगे भी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ने लगा है। फोरलेन परियोजना के तहत सड़क किनारे से बिजली के पोल-तार शिफ्ट किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरलेन निर्माण कंपनी आईआरबी के सीजीएम हरप्रीत सिंह ने बताया कि फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चला हुआ है और कंडवाल से लेकर जाच्छ तक पक्की फोरलेन सड़क पर तारकोल की फाइनल लेयर डाली जा रही है।