सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Hindu society should unite to save the culture of Devbhoomi: Sankhyan

देवभूमि की संस्कृति बचाने के लिए एकजुट हो हिंदू समाज : सांख्यान

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Mon, 22 Dec 2025 07:59 AM IST
विज्ञापन
Hindu society should unite to save the culture of Devbhoomi: Sankhyan
राजपुर में हुए हिंदू सम्मेलन में लोगस्त्रोत आयोजक
विज्ञापन
पालमपुर (कांगड़ा)। देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान को अक्षुण रखने और समाज के सामने खड़ी वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए हिंदू समाज का संगठित होना अनिवार्य है। यह आह्वान पालमपुर के राजपुर टांडा में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन के दौरान वक्ताओं द्वारा किया गया।
Trending Videos

सम्मेलन में मुख्य वक्ता डॉ. एनके सांख्यान, कर्नल सुरेश और कर्नल सुदर्शन जम्वाल ने स्पष्ट किया कि नशा और धर्मांतरण देवभूमि के लिए एक गंभीर खतरा बनकर उभर रहे हैं, जिसका मुकाबला केवल सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन

डॉ. सांख्यान ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के प्रकोप से बचाना हम सबका सामाजिक दायित्व है। उन्होंने धर्मांतरण को एक बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि समूचे समाज को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा। उन्होंने 'मैं से हम' की यात्रा का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय आध्यात्मिक दृष्टि में कुटुम्ब (परिवार) का विशेष महत्व है। वक्ताओं ने युवाओं से अपनी मातृभाषा, स्वभूषा और परंपराओं पर स्वाभिमान रखने का आग्रह किया।
सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। वक्ता अभिषेक ने कहा कि भौतिकतावादी जीवन और पश्चिम के मानकों ने मात्र 500 वर्षों में सृष्टि का पर्यावरणीय संतुलन बिगाड़ दिया है। वक्ताओं ने रेखांकित किया कि संघ के कार्य का अगला चरण समाज को संगठित कर चुनौतियों का समाधान करना और व्यवस्थाओं को युगानुकूल बनाना है।

बरियाल में संघ के शताब्दी वर्ष पर विशाल सम्मेलन
बरियाल (कांगड़ा)। हिंदू जागरण समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रोफेसर कंवर चंद्र और दीप सिंह ने कहा कि हिंदू समाज ने हमेशा विश्व को करुणा और सर्वहित का संदेश दिया है। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमांडर धनेश गुलेरिया ने भी समाज को राष्ट्रहित में जागने का आह्वान किया। इस अवसर पर हिंदू समिति के अध्यक्ष लखविंद्र रंधावा, कैप्टन शमशेर सिंह और व्यवस्था प्रमुख में राम, अमरीक, पवन, विकास, रवि शर्मा, सुदेश धीमान, सुभाष आदि ने सेवाएं दीं।
समलोटी में सजी सनातन परंपराओं की प्रदर्शनी
नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। समलोटी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में लगभग 800 लोगों ने भाग लिया। यह सम्मेलन पौष मास (शुक्ल पक्ष) प्रतिपदा के पावन अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया। यहां मुख्य वक्ता डॉ. रणजीत ने सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए 85 प्रदर्शनी चार्ट आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें सनातन परंपराओं और राष्ट्र निर्माण को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया था।
मोईन में गूंजे वैदिक मंत्र, धर्म रक्षा का संकल्प
परागपुर (कांगड़ा)। मोईन मंडल में महंत सूर्य नाथ के दिव्य आशीर्वाद से हिंदू सम्मेलन हुआ। सेवानिवृत्त कमांडर राजेश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आरएसएस के प्रांत संघचालक अशोक और भाजपा सह-प्रवक्ता संजीव शर्मा की उपस्थिति में भारी संख्या में मातृशक्ति ने धर्म रक्षा का संकल्प लिया। वैदिक मंत्रोच्चरण और हवन की पूर्णाहुति के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म रक्षा का संकल्प लिया।

नूरपुर चौगान मैदान में 25 को होगा सनातन सम्मेलन

नूरपुर (कांगड़ा)। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को नूरपुर के चौगान मैदान में विराट सनातन हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संयोजक विकास महाजन ने बताया कि घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। कार्यक्रम का आगाज शांति हवन और सामूहिक सुंदरकांड पाठ से होगा। इस मौके पर अयोध्या से भेजे गए धर्म ध्वज भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और विधायक रणवीर सिंह निक्का सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed