{"_id":"6947f993955998027200df11","slug":"pulse-polio-campaign-99782-children-in-the-district-received-two-drops-of-life-kangra-news-c-95-1-kng1002-211963-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: पल्स पोलियो अभियान, जिले में 99,782 नौनिहालों को मिली दो बूंद जिंदगी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: पल्स पोलियो अभियान, जिले में 99,782 नौनिहालों को मिली दो बूंद जिंदगी की
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 22 Dec 2025 07:13 AM IST
विज्ञापन
योल के राधा कृष्णा मंदिर धरातल में आयोजित अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते स्वा
विज्ञापन
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का व्यापक आयोजन किया गया। अभियान के पहले दिन जिले भर के 1,070 बूथों पर 99,782 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार जिलेभर में 1,03,850 बच्चों का लक्ष्य रखा था, जिसमें से पहले ही दिन 96.08 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बच्चे को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ रोटरी क्लब धर्मशाला ने भी सक्रिय सहयोग दिया। जिले के 15 स्वास्थ्य खंडों में सुचारू व्यवस्था के लिए 211 पर्यवेक्षक और 4,280 टीका कर्मी तैनात किए गए थे।
विशेष रूप से 191 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों (झुग्गी-झोपड़ियों) पर कड़ी नजर रखी गई ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि रविवार को बूथों पर दवा पिलाने के बाद अब शेष बचे बच्चों को कवर करने के लिए सोमवार और मंगलवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। टीमें जिले के लगभग 3,91,460 घरों का दौरा करेंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि यदि रविवार को किसी कारणवश उनका बच्चा दवा नहीं पी पाया है, तो वे घर आने वाली टीम से खुराक जरूर दिलवाएं।
ज्वालामुखी क्षेत्र में 6,789 बच्चों को पिलाई दवा
ज्वालामुखी/खुंडियां (कांगड़ा)। स्वास्थ्य खंड के तहत 56 बूथों पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 6,789 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरी में 227, अलुहा में 116, दलोह में 60 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अंजु बाला, ईशवरां देवी, दिपिका शर्मा, बिंदु कुमारी, सलिता देवी, मंजू बाला के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिक्षा, सोनू देवी, सरला देवी, मीना कुमारी, धर्म चंद मौजूद रहीं।
गगल में बस स्टाफ पर लगाया पोलियो बूथ
गुलेर/गगल/बरियाल (कांगड़ा)। स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में कुल 120 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक दी गई। स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन, आशा वर्कर वीना, नीलम और वीना चौधरी ने लोगों को जागरूक भी किया। गगल बाजार के मुख्य चौक स्थित बस स्टॉप पर पोलियो बूथ लगाकर 70 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता नितु, निम्मो देवी मौजूद रहीं। वहीं, खंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत 76 पोलियो बूथों पर 6,825 बच्चों को पोलियो बूंद पिलाई गई।
राधा कृष्णा मंदिर परिसर योल में भी पिलाई दवा
योल/खैरा (कांगड़ा)। राधा कृष्णा मंदिर परिसर योल में 192 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान में स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार, पवना देवी, सरोज देवी, अंजू, नवनीत ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में 113 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। चिकित्सा खंड जयसिंहपुर के अंतर्गत कुल 4077 नौनिहालों को पोलियो ड्रोप पिलाई गई।
चढ़ी में विधायक केवल सिंह पठानियां ने पिलाई दवा
शाहपुर (कांगड़ा)। विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने प्राथमिक हेल्थ सेंटर चढ़ी में ब्लॉक स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। क्षेत्र में 11,324 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 10,340 बच्चों को खुराक पिलाई। इसके लिए क्षेत्र में 102 बूथ के लिए 204 टीमें गठित की गईं थी।
अभियान में रोटरी क्लब पालमपुर ने निभाई सक्रिय भूमिका
पालमपुर (कांगड़ा)। राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर ने पालमपुर क्षेत्र के 22 पोलियो बूथों को गोद लेकर अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिविल अस्पताल पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. आरके सूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं एमएस डॉ. तिलक भागड़ा मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रधान अजय सूद, सचिव राघव शर्मा, कपिल सूद, मनोज कुंवर, डॉ. राजेश सूद, पंकज जैन,सीमा चौधरी, बीसी अवस्थी, अरुण व्यास एवं अन्य रोटेरियन बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाने में सक्रिय रहे।
Trending Videos
जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बच्चे को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ रोटरी क्लब धर्मशाला ने भी सक्रिय सहयोग दिया। जिले के 15 स्वास्थ्य खंडों में सुचारू व्यवस्था के लिए 211 पर्यवेक्षक और 4,280 टीका कर्मी तैनात किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष रूप से 191 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों (झुग्गी-झोपड़ियों) पर कड़ी नजर रखी गई ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि रविवार को बूथों पर दवा पिलाने के बाद अब शेष बचे बच्चों को कवर करने के लिए सोमवार और मंगलवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। टीमें जिले के लगभग 3,91,460 घरों का दौरा करेंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि यदि रविवार को किसी कारणवश उनका बच्चा दवा नहीं पी पाया है, तो वे घर आने वाली टीम से खुराक जरूर दिलवाएं।
ज्वालामुखी क्षेत्र में 6,789 बच्चों को पिलाई दवा
ज्वालामुखी/खुंडियां (कांगड़ा)। स्वास्थ्य खंड के तहत 56 बूथों पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 6,789 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरी में 227, अलुहा में 116, दलोह में 60 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अंजु बाला, ईशवरां देवी, दिपिका शर्मा, बिंदु कुमारी, सलिता देवी, मंजू बाला के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिक्षा, सोनू देवी, सरला देवी, मीना कुमारी, धर्म चंद मौजूद रहीं।
गगल में बस स्टाफ पर लगाया पोलियो बूथ
गुलेर/गगल/बरियाल (कांगड़ा)। स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में कुल 120 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक दी गई। स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन, आशा वर्कर वीना, नीलम और वीना चौधरी ने लोगों को जागरूक भी किया। गगल बाजार के मुख्य चौक स्थित बस स्टॉप पर पोलियो बूथ लगाकर 70 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता नितु, निम्मो देवी मौजूद रहीं। वहीं, खंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत 76 पोलियो बूथों पर 6,825 बच्चों को पोलियो बूंद पिलाई गई।
राधा कृष्णा मंदिर परिसर योल में भी पिलाई दवा
योल/खैरा (कांगड़ा)। राधा कृष्णा मंदिर परिसर योल में 192 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान में स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार, पवना देवी, सरोज देवी, अंजू, नवनीत ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में 113 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। चिकित्सा खंड जयसिंहपुर के अंतर्गत कुल 4077 नौनिहालों को पोलियो ड्रोप पिलाई गई।
चढ़ी में विधायक केवल सिंह पठानियां ने पिलाई दवा
शाहपुर (कांगड़ा)। विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने प्राथमिक हेल्थ सेंटर चढ़ी में ब्लॉक स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। क्षेत्र में 11,324 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 10,340 बच्चों को खुराक पिलाई। इसके लिए क्षेत्र में 102 बूथ के लिए 204 टीमें गठित की गईं थी।
अभियान में रोटरी क्लब पालमपुर ने निभाई सक्रिय भूमिका
पालमपुर (कांगड़ा)। राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर ने पालमपुर क्षेत्र के 22 पोलियो बूथों को गोद लेकर अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिविल अस्पताल पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. आरके सूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं एमएस डॉ. तिलक भागड़ा मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रधान अजय सूद, सचिव राघव शर्मा, कपिल सूद, मनोज कुंवर, डॉ. राजेश सूद, पंकज जैन,सीमा चौधरी, बीसी अवस्थी, अरुण व्यास एवं अन्य रोटेरियन बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाने में सक्रिय रहे।

योल के राधा कृष्णा मंदिर धरातल में आयोजित अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते स्वा

योल के राधा कृष्णा मंदिर धरातल में आयोजित अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते स्वा

योल के राधा कृष्णा मंदिर धरातल में आयोजित अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते स्वा

योल के राधा कृष्णा मंदिर धरातल में आयोजित अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते स्वा