{"_id":"6972269d7ff68642da089649","slug":"if-there-is-any-obstruction-in-installing-smart-meters-legal-action-will-be-taken-kangra-news-c-95-1-kng1024-217057-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: स्मार्ट मीटर लगाने में बाधा डाली तो होगी कानूनी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: स्मार्ट मीटर लगाने में बाधा डाली तो होगी कानूनी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 23 Jan 2026 07:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत बोर्ड ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। प्रदेश को डिजिटल और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया स्मार्ट मीटर अभियान तेजी से चल रहा है। मगर लोगों के विरोध के चलते विद्युत कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं की ओर से किए जा रहे विरोध को देखते हुए बोर्ड ने सख्त रुख अपना लिया है।
विद्युत बोर्ड ने साफ किया है कि पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदलना पूरी तरह सरकारी आदेश के तहत किया जा रहा है। यदि कोई उपभोक्ता मीटर बदलने वाले कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संज्ञान में आया है कि कुछ उपभोक्ता इस डर से विरोध कर रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली का बिल बढ़ जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक भ्रांति है। यदि किसी उपभोक्ता को लगता है कि बिल अधिक आ रहा है तो वह तुरंत अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। पहले चरण में सभी ट्रांसफार्मर, सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों और कमर्शियल मीटरों को सफलतापूर्वक बदला जा चुका है। अब घरेलू उपभोक्ताओं के यहां मीटर बदले जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता बलेश शर्मा का कहना है कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी और सटीक हैं। इस कारण अफवाहों पर ध्यान न देकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का सहयोग सुनिश्चित करें। किसी भी त्रुटि की स्थिति में कार्यालय में संपर्क करें। क्योंकि सरकारी कार्य में बाधा डालने पर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। प्रदेश को डिजिटल और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया स्मार्ट मीटर अभियान तेजी से चल रहा है। मगर लोगों के विरोध के चलते विद्युत कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं की ओर से किए जा रहे विरोध को देखते हुए बोर्ड ने सख्त रुख अपना लिया है।
विद्युत बोर्ड ने साफ किया है कि पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदलना पूरी तरह सरकारी आदेश के तहत किया जा रहा है। यदि कोई उपभोक्ता मीटर बदलने वाले कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संज्ञान में आया है कि कुछ उपभोक्ता इस डर से विरोध कर रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली का बिल बढ़ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक भ्रांति है। यदि किसी उपभोक्ता को लगता है कि बिल अधिक आ रहा है तो वह तुरंत अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। पहले चरण में सभी ट्रांसफार्मर, सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों और कमर्शियल मीटरों को सफलतापूर्वक बदला जा चुका है। अब घरेलू उपभोक्ताओं के यहां मीटर बदले जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता बलेश शर्मा का कहना है कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी और सटीक हैं। इस कारण अफवाहों पर ध्यान न देकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का सहयोग सुनिश्चित करें। किसी भी त्रुटि की स्थिति में कार्यालय में संपर्क करें। क्योंकि सरकारी कार्य में बाधा डालने पर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।