{"_id":"69722c74eac88d04c208169d","slug":"master-plan-of-bajreshwari-temple-will-be-prepared-sdm-kangra-news-c-95-1-kng1002-217158-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"बज्रेश्वरी मंदिर का तैयार होगा मास्टर प्लान : एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बज्रेश्वरी मंदिर का तैयार होगा मास्टर प्लान : एसडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
शक्तिपीठ का वार्षिक बजट पारित, साढे आठ करोड़ रुपये खर्च का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी
कांगड़ा। शक्तिपीठ माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर का वार्षिक बजट पारित कर दिया है। वर्ष 2026 में पारित किए इस प्रस्तावित बजट में 8,40,35,595 रुपये के व्यय और 8.83 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है। एसडीएम इशांत जसवाल की अध्यक्षता में हुई ट्रस्ट की बैठक में मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर मौजूद रहीं। प्रस्तावित बजट में जहां मंदिर की आय में बढ़ौतरी के प्रावधान किए गए हैं। वहीं, कई विकास कार्यों को गति देने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में मंदिर न्यास की ओर से वर्ष 2025 का आय और व्यय का ब्योरा रखा गया। एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2025 में सभी खर्चों के बाद वर्ष के अंत में मंदिर न्यास के पास 7 करोड़ 50 लाख 95 हजार 917 रुपये की शेष राशि उपलब्ध रही।
प्रस्तावित बजट में मंदिर पुस्तकालय में नई किताबें खरीदने को लेकर भी चर्चा की गई और उसके लिए सब कमेटी गठित की गई। सराय के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत करने को लेकर निर्णय लिया गया। इस दौरान मंदिर के मास्टर प्लान के विषय पर गहन चर्चा की गई और यह तय हुआ कि एनआईटी हमीरपुर सहित अन्य कॉलेजों से मास्टर प्लान की असेसमेंट करवाई जाएगी। उसके बाद इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।
बैठक में मंदिर की दुकानों के किराये में बढ़ोतरी को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही मंदिर के गुंबद के ऊपर कलश की मरम्मत को लेकर भी फैसला लिया गया। वहीं, मंदिर की आय बढ़ाने के लिए सुगम दर्शन योजना शुरू करने को लेकर कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया। बैठक में बज्रेश्वरी घाट के विकास को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं, मंदिर में खाली पदों को भरने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य उमेश शर्मा, अशोक हिमाचली, सदन शर्मा सहित ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कांगड़ा। शक्तिपीठ माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर का वार्षिक बजट पारित कर दिया है। वर्ष 2026 में पारित किए इस प्रस्तावित बजट में 8,40,35,595 रुपये के व्यय और 8.83 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है। एसडीएम इशांत जसवाल की अध्यक्षता में हुई ट्रस्ट की बैठक में मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर मौजूद रहीं। प्रस्तावित बजट में जहां मंदिर की आय में बढ़ौतरी के प्रावधान किए गए हैं। वहीं, कई विकास कार्यों को गति देने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में मंदिर न्यास की ओर से वर्ष 2025 का आय और व्यय का ब्योरा रखा गया। एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2025 में सभी खर्चों के बाद वर्ष के अंत में मंदिर न्यास के पास 7 करोड़ 50 लाख 95 हजार 917 रुपये की शेष राशि उपलब्ध रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रस्तावित बजट में मंदिर पुस्तकालय में नई किताबें खरीदने को लेकर भी चर्चा की गई और उसके लिए सब कमेटी गठित की गई। सराय के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत करने को लेकर निर्णय लिया गया। इस दौरान मंदिर के मास्टर प्लान के विषय पर गहन चर्चा की गई और यह तय हुआ कि एनआईटी हमीरपुर सहित अन्य कॉलेजों से मास्टर प्लान की असेसमेंट करवाई जाएगी। उसके बाद इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।
बैठक में मंदिर की दुकानों के किराये में बढ़ोतरी को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही मंदिर के गुंबद के ऊपर कलश की मरम्मत को लेकर भी फैसला लिया गया। वहीं, मंदिर की आय बढ़ाने के लिए सुगम दर्शन योजना शुरू करने को लेकर कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया। बैठक में बज्रेश्वरी घाट के विकास को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं, मंदिर में खाली पदों को भरने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य उमेश शर्मा, अशोक हिमाचली, सदन शर्मा सहित ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।