{"_id":"6978d1129acec5c5bd0eee2c","slug":"in-the-city-today-kangra-news-c-95-1-ssml1020-217795-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: सिटी में आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: सिटी में आज
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता: कांगड़ा में नगर परिषद मैदान में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह नौ बजे से मुकाबले होंगे।
शिविर: स्वास्थ्य खंड तियारा के तहत पीएचसी इच्छी में सुबह दस बजे से टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ड्राइविंग टेस्ट: देहण मेला ग्राउंड में सुबह दस बजे से दोपहिया और चौपहिया वाहनों चालकों के ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
बैठक: योल के श्री राधा-कृष्ण मंदिर हॉल में पूर्वाह्न 11 बजे व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
काम की बात....
नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. सचिता (ईएनटी), डॉ. नरेंद्र (ऑर्थो), डॉ. पायल (एमओ), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. गोपा (सर्जन), डॉ. भारती (दंत विभाग), डॉ. डेजी (दंत विभाग), डॉ. संतोष (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।
सड़क बंद रहेगी
दरकाटा से बणे दी हट्टी मार्ग पर किलोमीटर 0/00 से 2/800 तक सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट का कार्य किया जाना है। इसके चलते यह सड़क 29 जनवरी से 12 फरवरी तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए आंशिक रूप से बंद रहेगी। निर्माण के दौरान विभाग की ओर से निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। इसके लिए एनएच 303 शिमला-मटौर, एनएच 503 देहरा- बनखंडी और बनखंडी से पईसा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें
Trending Videos
शिविर: स्वास्थ्य खंड तियारा के तहत पीएचसी इच्छी में सुबह दस बजे से टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ड्राइविंग टेस्ट: देहण मेला ग्राउंड में सुबह दस बजे से दोपहिया और चौपहिया वाहनों चालकों के ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
बैठक: योल के श्री राधा-कृष्ण मंदिर हॉल में पूर्वाह्न 11 बजे व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
काम की बात....
नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. सचिता (ईएनटी), डॉ. नरेंद्र (ऑर्थो), डॉ. पायल (एमओ), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. गोपा (सर्जन), डॉ. भारती (दंत विभाग), डॉ. डेजी (दंत विभाग), डॉ. संतोष (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।
सड़क बंद रहेगी
दरकाटा से बणे दी हट्टी मार्ग पर किलोमीटर 0/00 से 2/800 तक सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट का कार्य किया जाना है। इसके चलते यह सड़क 29 जनवरी से 12 फरवरी तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए आंशिक रूप से बंद रहेगी। निर्माण के दौरान विभाग की ओर से निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। इसके लिए एनएच 303 शिमला-मटौर, एनएच 503 देहरा- बनखंडी और बनखंडी से पईसा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें
विज्ञापन
विज्ञापन