{"_id":"6961069d2bd60e483d044440","slug":"markets-are-decorated-with-peanuts-gajak-and-rewadis-for-lohri-festival-kangra-news-c-95-1-kng1005-215075-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: लोहड़ी पर्व के लिए मूंगफली, गजक और रेवड़ियों से सजे बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: लोहड़ी पर्व के लिए मूंगफली, गजक और रेवड़ियों से सजे बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sat, 10 Jan 2026 07:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेबड़ी 50 से 250 रुपये और मुंगफली 100 से 240 रुपये किलो बिक रही
गिफ्ट के तौर पर मूंगफली, गजक और रेवड़ी का साथ पैक भी उपलब्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। प्रदेश में 13 जनवरी को मनाए जाने वाले लोहड़ी के त्योहार के लिए बाजार सजना शुरू हो गए हैं। पर्व के चलते बाजार में मूंगफली, रेवड़ी और गजक की मांग बढ़ने लगी है। दुकानों के साथ सड़क किनारे रेहड़ियों पर भी मूंगफली और रेवड़ी की बिक्री शुरू हो गई है। जिले में मूंगफली 100 से 240 रुपये किलो तक बिक रही है। गजक 90 से 250 रुपये किलो, रेबड़ी 40 से 250 रुपये किलो में मिल रही है।
जबकि कई दुकानों में गिफ्ट के तौर पर मूंगफली, गजक और रेवड़ी को एक साथ पैक कर ग्राहकों को दिया जा रहा है। पर्व पास आते ही गजक, मूंगफली और रेवड़ी की बिक्री में इजाफा शुरू हो गया है। इस दौरान कारोबारियों ने भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई है। इस बार लोहडी पर्व को लेकर जिले के कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। शुभ दिन के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु जिला के शक्तिपीठों में पहुंचेंगे। इससे मंदिर के बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिलेगी।
क्या कहते हैं दुकानदार
राजस्थान के बीकानेर से मूंगफली मंगवाई जाती है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 40 रुपये सस्ती भुनी हुई मूंगफली बेच रहे हैं। इस बाद 200 रुपये किलो मूंगफली बिक रही है। लोहड़ी पर्व पर हर साल लोगों में खासा उत्साह रहता है।- नितिन, मूंगफली विक्रेता
लोहड़ी का पर्व पास आते ही लोगों का उत्साह बढ़ने लगा है। लोग गजक और रेवड़ियां काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार मूंगफली पंजाब से मंगवाई गई है। पैक मूंगफली 170 रुपये किलो में बिक रही है। वहीं गजक 120 रुपये आधा किलो मिल रही है।- गगनदीप, कारोबारी
इस बार जीएसटी कम होने से मूंगफली, गजक, रेवड़ी आदि में पांच से 10 फीसदी तक दाम कम देखने को मिल रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोग गचक और मूंगफली काफी पसंद कर रहे हैं।- प्रमोद सिंह, कारोबारी
-- -- -- -
Trending Videos
गिफ्ट के तौर पर मूंगफली, गजक और रेवड़ी का साथ पैक भी उपलब्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। प्रदेश में 13 जनवरी को मनाए जाने वाले लोहड़ी के त्योहार के लिए बाजार सजना शुरू हो गए हैं। पर्व के चलते बाजार में मूंगफली, रेवड़ी और गजक की मांग बढ़ने लगी है। दुकानों के साथ सड़क किनारे रेहड़ियों पर भी मूंगफली और रेवड़ी की बिक्री शुरू हो गई है। जिले में मूंगफली 100 से 240 रुपये किलो तक बिक रही है। गजक 90 से 250 रुपये किलो, रेबड़ी 40 से 250 रुपये किलो में मिल रही है।
जबकि कई दुकानों में गिफ्ट के तौर पर मूंगफली, गजक और रेवड़ी को एक साथ पैक कर ग्राहकों को दिया जा रहा है। पर्व पास आते ही गजक, मूंगफली और रेवड़ी की बिक्री में इजाफा शुरू हो गया है। इस दौरान कारोबारियों ने भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई है। इस बार लोहडी पर्व को लेकर जिले के कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। शुभ दिन के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु जिला के शक्तिपीठों में पहुंचेंगे। इससे मंदिर के बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या कहते हैं दुकानदार
राजस्थान के बीकानेर से मूंगफली मंगवाई जाती है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 40 रुपये सस्ती भुनी हुई मूंगफली बेच रहे हैं। इस बाद 200 रुपये किलो मूंगफली बिक रही है। लोहड़ी पर्व पर हर साल लोगों में खासा उत्साह रहता है।- नितिन, मूंगफली विक्रेता
लोहड़ी का पर्व पास आते ही लोगों का उत्साह बढ़ने लगा है। लोग गजक और रेवड़ियां काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार मूंगफली पंजाब से मंगवाई गई है। पैक मूंगफली 170 रुपये किलो में बिक रही है। वहीं गजक 120 रुपये आधा किलो मिल रही है।- गगनदीप, कारोबारी
इस बार जीएसटी कम होने से मूंगफली, गजक, रेवड़ी आदि में पांच से 10 फीसदी तक दाम कम देखने को मिल रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोग गचक और मूंगफली काफी पसंद कर रहे हैं।- प्रमोद सिंह, कारोबारी