{"_id":"6978c497c817de7b870a3988","slug":"north-zone-inter-university-basketball-championship-begins-in-kangra-kangra-news-c-95-1-kng1037-217782-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: कांगड़ा में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: कांगड़ा में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांगड़ा। डीएवी कॉलेज कांगड़ा में मंगलवार को पुरुष वर्ग की नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल चैंपियनशिप (2025-26) का भव्य शुभारंभ हुआ। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उनके साथ एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा और एपीएमसी अध्यक्ष निशु मोंगरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप के पहले दिन मौसम ने बाधा डाली। भारी बारिश के कारण मंगलवार को कोई भी मैच आयोजित नहीं किया जा सका। हालांकि, आयोजकों ने आगामी मैचों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलो इंडिया अभियान के तहत इस आयोजन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की सम्मान राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है, जिससे युवाओं का रुझान खेलों की ओर बढ़ा है। सरकार राज्य में खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल, संजय शर्मा, युवराज सिंह, अशोक हिमाचली, अशोक शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा और विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Trending Videos
चैंपियनशिप के पहले दिन मौसम ने बाधा डाली। भारी बारिश के कारण मंगलवार को कोई भी मैच आयोजित नहीं किया जा सका। हालांकि, आयोजकों ने आगामी मैचों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलो इंडिया अभियान के तहत इस आयोजन की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की सम्मान राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है, जिससे युवाओं का रुझान खेलों की ओर बढ़ा है। सरकार राज्य में खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल, संजय शर्मा, युवराज सिंह, अशोक हिमाचली, अशोक शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा और विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।