सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Private school bus overturns in Pahada, 17 people including 15 children injured

Kangra News: पाहड़ा में निजी स्कूल बस पलटी, 15 बच्चों समेत 17 लोग घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Wed, 28 Jan 2026 07:12 AM IST
विज्ञापन
Private school bus overturns in Pahada, 17 people including 15 children injured
लंबागांव के तहत पहाड़ा में पलटी निजी स्कूल की बस के घायलों को खैरा अस्पताल में उपचार करते हुए ड
विज्ञापन
खैरा (कांगड़ा)। पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त बस कोटलू से पाहड़ा जा रही थी, तभी लाहट गूंगड के पास सुबह करीब 8 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया के पास पलट गई। इस हादसे में 15 स्कूली बच्चों सहित एक महिला शिक्षक और बस कंडक्टर घायल हुए हैं।
Trending Videos

दुर्घटना के बाद हुई जांच में स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस निजी स्कूल बस में मासूम बच्चे सवार थे, उसके फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र दोनों की अवधि समाप्त हो चुकी थी। वहीं, हादसे का एक मुख्य कारण सड़क की बदहाली भी मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले तीन वर्षों से पुलिया निर्माण और बरसात के चलते सड़क जर्जर है। सड़क का एक हिस्सा संकरा और क्षतिग्रस्त होने के कारण चालकों को भारी परेशानी होती है। हालांकि बस चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई अन्यथा बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएटसी) खैरा पहुंचाया। वहां तैनात डॉ. आशिमा, डॉ. साहिल और डॉ. कर्ण ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी 17 घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी लंबागांव कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

हादसे में यह हुए घायल
हादसे में बस कंडक्टर ईश्वर (72) और अध्यापिका वंदना (31) के अलावा आदित्य (7), अक्षय (13), अन्वी (8), तनिषा (13), कृष्णा (13), सक्षम (13), सिया (15), आरव (13), जिनिया (15), पायल (15), रुद्रा (4), हर्षिका (5), आदविक (4), आदर्श (15) और रियांश (4) शामिल हैं।

लंबागांव के तहत पहाड़ा में पलटी निजी स्कूल की बस के घायलों को खैरा अस्पताल में उपचार करते हुए ड

लंबागांव के तहत पहाड़ा में पलटी निजी स्कूल की बस के घायलों को खैरा अस्पताल में उपचार करते हुए ड

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed