{"_id":"695590bdf64c90a18a0dc70a","slug":"shaktipeeth-decorated-for-the-new-year-darshan-will-be-done-under-police-protection-kangra-news-c-95-1-kng1005-213703-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: नए साल के लिए सजे शक्तिपीठ, पुलिस के पहरे में होंगे दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: नए साल के लिए सजे शक्तिपीठ, पुलिस के पहरे में होंगे दर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्वालामुखी/चामुंडा/कांगड़ा। नववर्ष को लेकर जिले के शक्तिपीठ सजकर तैयार हैं। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला कांगड़ा के अंतर्गत शक्तिपीठ ज्वालामुखी और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में वीरवार को सुबह पांच बजे मंदिरों के कपाट खुलेंगे। कांगड़ा के बज्रेश्वरी मंदिर में सुबह 5:30 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोले जाएंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक दर्शन करवाने के लिए मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मंदिरों में उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन ने व्यापक और सुदृढ़ व्यवस्थाएं कर ली हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी।
ज्वालामुखी मंदिर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और दर्शन व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत किया गया है। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई है। इसके साथ-साथ मंदिर परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लंगर व्यवस्था, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी।
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर सुबह 5 बजे कपाट खुलने के बाद आठ बजे से 8:40 बजे तक आरती होती है। नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर में आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था की गई है। वहीं, बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा की मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर ने बताया कि इस बार मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर परिसर में ही प्रसाद वितरित किया जाएगा। ।
Trending Videos
ज्वालामुखी मंदिर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और दर्शन व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत किया गया है। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई है। इसके साथ-साथ मंदिर परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लंगर व्यवस्था, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर सुबह 5 बजे कपाट खुलने के बाद आठ बजे से 8:40 बजे तक आरती होती है। नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर में आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था की गई है। वहीं, बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा की मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर ने बताया कि इस बार मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर परिसर में ही प्रसाद वितरित किया जाएगा। ।