Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Kangra A surge of devotees flocked to the Jwalamukhi Shakti Peeth on the morning of New Year's Day 2026 as the temple gates opened at 5 AM
{"_id":"69560748729f3606f804bcc3","slug":"video-kangra-a-surge-of-devotees-flocked-to-the-jwalamukhi-shakti-peeth-on-the-morning-of-new-years-day-2026-as-the-temple-gates-opened-at-5-am-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: नव वर्ष 2026 की सुबह शक्तिपीठ ज्वालामुखी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह 5 बजे खुले कपाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: नव वर्ष 2026 की सुबह शक्तिपीठ ज्वालामुखी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह 5 बजे खुले कपाट
शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नव वर्ष 2026 की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के भाव के साथ हुई। नए साल के पहले दिन सुबह तड़के ही माता ज्वाला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। नव वर्ष के अवसर पर हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व अन्य बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। भक्तों ने माता ज्वाला के दर्शन कर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आने वाला वर्ष सुख-समृद्धि से भरपूर रहने की कामना की। मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों को भी तैनात किया गया है। नव वर्ष के पावन अवसर पर मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है, जबकि लंगर भवन में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु घंटों तक लंबी लाइनों में खड़े होकर माता के दर्शन करते नजर आए। मंदिर के पुजारी एवं मंदिर न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि कैलेंडर वर्ष 2026 की शुरुआत पर माता रानी के दरबार में हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं करनाल, पंजाब और चंडीगढ़ से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें नए साल के पहले दिन माता रानी के बहुत ही सुंदर दर्शन हुए। मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाएं सराहनीय हैं और सहयोग के साथ क्रमबद्ध ढंग से दर्शन करवाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि वे हर वर्ष माता ज्वाला के दरबार में आकर स्वयं को धन्य महसूस करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।