{"_id":"696e9678c6bd972fcd0f118e","slug":"vehicles-are-being-challaned-despite-having-insurance-kangra-news-c-95-1-ssml1008-216623-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बीमा होने पर भी कट रहे वाहनों के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बीमा होने पर भी कट रहे वाहनों के चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। मटौर-शिमला फोरलेन पर निर्माण कार्य के बीच वाहनों के भारी-भरकम चालान कटने से वाहन चालक खासे परेशान हैं। कांगड़ा में पंजीकृत करीब 30 से अधिक वाहनों के अभी तक बिना इंश्योरेंस के आरोप में चालान कट चुके हैं। इस समस्या को लेकर वाहन चालकों ने पुलिस और परिवहन विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला ने मामले को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और परिवहन विभाग के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, कांगड़ा सुरंग से भंगवार तक फोरलेन का निर्माण पूरा हो चुका है। इस मार्ग पर यातायात की निगरानी के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाए गए हैं। टोल बैरियर घट्टा सहित अन्य स्थानों पर भी ऐसे कैमरे स्थापित किए गए हैं। जब वाहन चालक इस मार्ग से गुजरते हैं तो कई चालकों को मोबाइल फोन पर चालान कटने का संदेश प्राप्त हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये चालान ओवरस्पीडिंग के बजाय वाहन की बीमा (इंश्योरेंस) न होने के आधार पर काटे जा रहे हैं, जबकि वास्तविकता में संबंधित वाहनों की इंश्योरेंस वैध है। चालान का संदेश मिलने के बाद वाहन चालक अपने सारे जरूरी कामकाज छोड़ कभी आरटीओ कार्यालय धर्मशाला तो कभी एसपी कार्यालय के कंट्रोल रूम के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि, संदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि ये चालान शिमला स्थित परिवहन निदेशालय से जारी किए गए हैं। इस स्थिति से वाहन चालक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।
इस संबंध में डीआईजी उत्तरी क्षेत्र सौम्य सांबशिवन ने कहा कि वैध बीमा होने के बावजूद वाहनों के चालान कटने के मामलों को गंभीरता से लिया गया है। इस मुद्दे को एनएचएआई और परिवहन विभाग के समक्ष उठाया जा रहा है। आरटीओ फ्लाइड स्क्वायड असीम सूद ने कहा कि इस मामले को लेकर कुछ वाहन चालक कार्यालय में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में निदेशालय से बात की जाएगी।
Trending Videos
दरअसल, कांगड़ा सुरंग से भंगवार तक फोरलेन का निर्माण पूरा हो चुका है। इस मार्ग पर यातायात की निगरानी के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाए गए हैं। टोल बैरियर घट्टा सहित अन्य स्थानों पर भी ऐसे कैमरे स्थापित किए गए हैं। जब वाहन चालक इस मार्ग से गुजरते हैं तो कई चालकों को मोबाइल फोन पर चालान कटने का संदेश प्राप्त हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये चालान ओवरस्पीडिंग के बजाय वाहन की बीमा (इंश्योरेंस) न होने के आधार पर काटे जा रहे हैं, जबकि वास्तविकता में संबंधित वाहनों की इंश्योरेंस वैध है। चालान का संदेश मिलने के बाद वाहन चालक अपने सारे जरूरी कामकाज छोड़ कभी आरटीओ कार्यालय धर्मशाला तो कभी एसपी कार्यालय के कंट्रोल रूम के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि, संदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि ये चालान शिमला स्थित परिवहन निदेशालय से जारी किए गए हैं। इस स्थिति से वाहन चालक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में डीआईजी उत्तरी क्षेत्र सौम्य सांबशिवन ने कहा कि वैध बीमा होने के बावजूद वाहनों के चालान कटने के मामलों को गंभीरता से लिया गया है। इस मुद्दे को एनएचएआई और परिवहन विभाग के समक्ष उठाया जा रहा है। आरटीओ फ्लाइड स्क्वायड असीम सूद ने कहा कि इस मामले को लेकर कुछ वाहन चालक कार्यालय में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में निदेशालय से बात की जाएगी।