{"_id":"695fe6cf139804450b0b82ee","slug":"70-children-and-youth-will-take-ice-hockey-tips-in-keylong-kullu-news-c-89-1-ssml1015-166103-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: केलांग में 70 बच्चे-युवा लेंगे आईस हॉकी के टिप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: केलांग में 70 बच्चे-युवा लेंगे आईस हॉकी के टिप्स
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
केलांग के पेलचीमद में दस दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे बच्चें।-संवाद
विज्ञापन
शिविर का आगाज, पहले चरण में करवाया जाएगा आईस हॉकी का बेसिक कोर्स
प्रदर्शन के आधार पर हिमाचल की टीम में भी बना सकेंगे प्रतिभागी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लान्ल-स्पीति)। समुद्रतल से करीब 11,000 फीट की ऊंचाई पर केलांग के गूंघशेल के समीप पेलचीमद में आईस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दस दिवसीय शिविर वीरवार से शुरू हो गया है।
इसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष कुंगा बौद्ध ने किया। शिविर में लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 70 बच्चे और युवा भाग ले रहे हैं। इनकी आयु तीन से 22 वर्ष के बीच है। पहले चरण में प्रतिभागियों को आईस हॉकी का बेसिक कोर्स करवाया जाएगा। इसके बाद इंटरमीडिएट कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के समापन के बाद पुनः दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके उपरांत चयनित खिलाड़ी स्पीति कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों का चयन हिमाचल प्रदेश की आईस हॉकी टीम के लिए किया जाएगा।
शिविर आईस हॉकी क्लब केलांग जिला प्रशासन, लाहौल-स्पीति आईस हॉकी एसोसिएशन और केलांग पंचायत के सहयोग से करवा रहा है। क्लब के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों को मोबाइल और नशे से दूर रखने में यह पहल कारगर साबित हो रही है। जिला परिषद अध्यक्ष कुंगा बौद्ध ने कहा कि क्रिकेट और फुटबाल जैसे खेलों की तुलना में आईस हॉकी और स्कीइंग जैसे शीतकालीन खेलों में जनजातीय बच्चों के लिए आगे बढ़ने के अधिक अवसर हैं। वर्तमान में हिमाचल आईस हॉकी टीम में करीब 95 प्रतिशत खिलाड़ी स्पीति घाटी से हैं। भारतीय आईस हॉकी टीम में भी स्पीति के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। हॉलिंग के वीरेंद्र, केलांग के सोनम जंगपो और हिमाचल महिला आईस हॉकी टीम की प्रबंधक केसंग डेकिद बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं।
--
Trending Videos
प्रदर्शन के आधार पर हिमाचल की टीम में भी बना सकेंगे प्रतिभागी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लान्ल-स्पीति)। समुद्रतल से करीब 11,000 फीट की ऊंचाई पर केलांग के गूंघशेल के समीप पेलचीमद में आईस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दस दिवसीय शिविर वीरवार से शुरू हो गया है।
इसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष कुंगा बौद्ध ने किया। शिविर में लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 70 बच्चे और युवा भाग ले रहे हैं। इनकी आयु तीन से 22 वर्ष के बीच है। पहले चरण में प्रतिभागियों को आईस हॉकी का बेसिक कोर्स करवाया जाएगा। इसके बाद इंटरमीडिएट कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के समापन के बाद पुनः दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके उपरांत चयनित खिलाड़ी स्पीति कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों का चयन हिमाचल प्रदेश की आईस हॉकी टीम के लिए किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर आईस हॉकी क्लब केलांग जिला प्रशासन, लाहौल-स्पीति आईस हॉकी एसोसिएशन और केलांग पंचायत के सहयोग से करवा रहा है। क्लब के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों को मोबाइल और नशे से दूर रखने में यह पहल कारगर साबित हो रही है। जिला परिषद अध्यक्ष कुंगा बौद्ध ने कहा कि क्रिकेट और फुटबाल जैसे खेलों की तुलना में आईस हॉकी और स्कीइंग जैसे शीतकालीन खेलों में जनजातीय बच्चों के लिए आगे बढ़ने के अधिक अवसर हैं। वर्तमान में हिमाचल आईस हॉकी टीम में करीब 95 प्रतिशत खिलाड़ी स्पीति घाटी से हैं। भारतीय आईस हॉकी टीम में भी स्पीति के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। हॉलिंग के वीरेंद्र, केलांग के सोनम जंगपो और हिमाचल महिला आईस हॉकी टीम की प्रबंधक केसंग डेकिद बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं।