{"_id":"696136abc5bb1ea02307a0a2","slug":"tourists-reaching-manali-to-see-snow-kullu-news-c-89-1-ssml1015-166202-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फ देखने की हसरत में मनाली पहुंच रहे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फ देखने की हसरत में मनाली पहुंच रहे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
लाहौल में कोकसर के समीप लगा पर्यटक वाहनों का लंबा जाम।-संवाद
विज्ञापन
पर्यटन नगरी में रोजाना आ रहे 1,800 वाहन, 150 वोल्वो बसों में भी आ रहे सैलानी
मालरोड में जुट रही भीड़, पर्यटन स्थलों में सैर करने के बाद शॉपिंग का ले रहे आनंद
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में बर्फबारी भले ही नहीं हुई है लेकिन बर्फ देखने ही हसरत लेकर पर्यटक मनाली की वादियों में पहुंच रहे हैं। मनु की नगरी में पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
क्रिसमस और नववर्ष की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या में हल्की कमी जरूर आई है लेकिन चहल-पहल अभी भी बरकरार है। बर्फ देखने के लिए पर्यटक लाहौल घाटी के सिस्सू और कोकसर का रुख कर रहे हैं।
ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में मनाली रोजाना 1,800 के लगभग पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा 150 से अधिक वोल्वो बसों में भी पर्यटक आ रहे हैं। दिनभर मनाली के पर्यटन स्थलों में सैर करने के बाद पर्यटक मालरोड में घूमने और शॉपिंग करने का आनंद ले रहे हैं। मालरोड में शाम होते ही पर्यटकों की खूब भीड़ जुट रही है। भारी संख्या में पर्यटक अटल टनल पार कर सिस्सू और कोकसर की वादियों में पहुंच रहे हैं। वहां बर्फ के बीच पर्यटक जमकर मस्ती कर रहे हैं। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। बर्फबारी होने पर पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। फिलहाल 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी चल रही है।
--
Trending Videos
मालरोड में जुट रही भीड़, पर्यटन स्थलों में सैर करने के बाद शॉपिंग का ले रहे आनंद
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में बर्फबारी भले ही नहीं हुई है लेकिन बर्फ देखने ही हसरत लेकर पर्यटक मनाली की वादियों में पहुंच रहे हैं। मनु की नगरी में पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
क्रिसमस और नववर्ष की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या में हल्की कमी जरूर आई है लेकिन चहल-पहल अभी भी बरकरार है। बर्फ देखने के लिए पर्यटक लाहौल घाटी के सिस्सू और कोकसर का रुख कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में मनाली रोजाना 1,800 के लगभग पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा 150 से अधिक वोल्वो बसों में भी पर्यटक आ रहे हैं। दिनभर मनाली के पर्यटन स्थलों में सैर करने के बाद पर्यटक मालरोड में घूमने और शॉपिंग करने का आनंद ले रहे हैं। मालरोड में शाम होते ही पर्यटकों की खूब भीड़ जुट रही है। भारी संख्या में पर्यटक अटल टनल पार कर सिस्सू और कोकसर की वादियों में पहुंच रहे हैं। वहां बर्फ के बीच पर्यटक जमकर मस्ती कर रहे हैं। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। बर्फबारी होने पर पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। फिलहाल 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी चल रही है।