{"_id":"6961c82e24c12c209f0c9a7a","slug":"kullu-murder-nepali-citizen-has-been-killed-three-murders-in-four-days-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu Murder: कुल्लू में हत्याओं का सिलसिला जारी... चार दिन में तीन मर्डर; अब नेपाली नागरिक का कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu Murder: कुल्लू में हत्याओं का सिलसिला जारी... चार दिन में तीन मर्डर; अब नेपाली नागरिक का कत्ल
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
कुल्लू में हत्याओं का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिन में तीन मर्डर हो गए हैं। अब एक नेपाली नागरिक का कत्ल हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock Image
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार दिनों के भीतर हत्या की तीन वारदातों ने देवभूमि कुल्लू में सनसनी फैला दी है। ताजा दो मामलों में एक थाना सैंज क्षेत्र में और दूसरा पतलीकुहल में सामने आया है। इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
पतलीकुहल और सैंज में हुई हत्याएं
पतलीकुहल में दो नेपाली नागरिकों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद का परिणाम थी, जो गंभीर लड़ाई में बदल गया। वहीं, सैंज थाना क्षेत्र में भी मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की जान चली गई।
यह मामला 4 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें घायल हुए व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ दिया। इन घटनाओं के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि दोनों ही मामलों में हत्या की प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही घटनाओं में शामिल दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के संपूर्ण षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके।
Trending Videos
पतलीकुहल और सैंज में हुई हत्याएं
पतलीकुहल में दो नेपाली नागरिकों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद का परिणाम थी, जो गंभीर लड़ाई में बदल गया। वहीं, सैंज थाना क्षेत्र में भी मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मामला 4 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें घायल हुए व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ दिया। इन घटनाओं के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि दोनों ही मामलों में हत्या की प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही घटनाओं में शामिल दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के संपूर्ण षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके।