{"_id":"6965281c944cf50aeb04e18e","slug":"a-car-and-a-private-bus-collided-in-mauhal-but-no-casualties-were-reported-kullu-news-c-89-1-klu1001-166398-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मौहल में कार और निजी बस के बीच टक्कर, जानी नुकसान नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मौहल में कार और निजी बस के बीच टक्कर, जानी नुकसान नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू -भुंतर मार्ग पर मौहल के समीप दुघर्टना में क्षतिग्रस्त हुए वाहन।-संवाद
विज्ञापन
सड़क जाम होने से लगा लंबा जाम, लोगों को झेलनी पड़ीं दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। भुंतर-कुल्लू मुख्य मार्ग पर मौहल में सोमवार को एक निजी बस और कार के बीच टक्कर हो गई। दोनों वाहनों को क्षति पहुंची है जबकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। टक्कर के बाद काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
सोमवार को कुल्लू से भुंतर की ओर जा रही एक निजी बस और भुंतर से कुल्लू की ओर आ रही कार मौहल में हनुमान मंदिर के पास एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर के बाद बस में बैठीं सवारियों ने खुद को सकुशल पाया। हालांकि इसके बाद सवारियां बस से नीचे उतर गईं। हादसे के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क के बीच टक्कर होने के कारण मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। सड़क में वाहनों की आवाजाही सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि टक्कर की वजह वाहन की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौहल में बस और कार की टक्कर के बाद कई तरह की चर्चाओं का दौर है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि निजी बस और कार के बीच टक्कर हुई है। घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। भुंतर-कुल्लू मुख्य मार्ग पर मौहल में सोमवार को एक निजी बस और कार के बीच टक्कर हो गई। दोनों वाहनों को क्षति पहुंची है जबकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। टक्कर के बाद काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
सोमवार को कुल्लू से भुंतर की ओर जा रही एक निजी बस और भुंतर से कुल्लू की ओर आ रही कार मौहल में हनुमान मंदिर के पास एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर के बाद बस में बैठीं सवारियों ने खुद को सकुशल पाया। हालांकि इसके बाद सवारियां बस से नीचे उतर गईं। हादसे के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क के बीच टक्कर होने के कारण मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। सड़क में वाहनों की आवाजाही सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि टक्कर की वजह वाहन की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौहल में बस और कार की टक्कर के बाद कई तरह की चर्चाओं का दौर है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि निजी बस और कार के बीच टक्कर हुई है। घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन