{"_id":"69652538119c10482906b4b7","slug":"the-players-sweated-profusely-on-the-field-in-the-bitter-cold-kullu-news-c-89-1-ssml1015-166436-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कड़ाके की ठंड में खिलाड़ियों ने मैदान में खूब बहाया पसीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कड़ाके की ठंड में खिलाड़ियों ने मैदान में खूब बहाया पसीना
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:42 PM IST
विज्ञापन
आइस हॉकी के प्रशिक्षण के लिए लद्दाख पहुंचे लाहौल के पांच बच्चे स्त्रोत पाठक।
विज्ञापन
एबीवीपी ने हरिपुर कॉलेज में करवाई कबड्डी प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिपुर (कुल्लू)। राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली) में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर इकाई की ओर से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं।
इनमें पांच टीमें महिला और 13 पुरुष वर्ग की हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता जैनिश ठाकुर मुख्यातिथि और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर विशिष्ट अतिथि थे।
इकाई अध्यक्ष बालमुकुंद ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता की सफलता में छात्राओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए भविष्य में भी खेलकूद एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करती रहेगी। सोमवार को महिला वर्ग में कुल्लू गर्ल्स एवं हरिपुर ने फाइनल में जगह बनाई है। पुरुष वर्ग में सेवन ब्रदर्स बिलासपुर और वैली बॉयज ने फाइनल में स्थान पक्का किया। खिलाड़ियों ने कड़ाके की ठंड के बीच विजेता की ट्रॉफी पाने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में अनुशासन, समर्पण और आपसी भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिपुर (कुल्लू)। राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली) में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर इकाई की ओर से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं।
इनमें पांच टीमें महिला और 13 पुरुष वर्ग की हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता जैनिश ठाकुर मुख्यातिथि और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर विशिष्ट अतिथि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इकाई अध्यक्ष बालमुकुंद ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता की सफलता में छात्राओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए भविष्य में भी खेलकूद एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करती रहेगी। सोमवार को महिला वर्ग में कुल्लू गर्ल्स एवं हरिपुर ने फाइनल में जगह बनाई है। पुरुष वर्ग में सेवन ब्रदर्स बिलासपुर और वैली बॉयज ने फाइनल में स्थान पक्का किया। खिलाड़ियों ने कड़ाके की ठंड के बीच विजेता की ट्रॉफी पाने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में अनुशासन, समर्पण और आपसी भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।