{"_id":"696527f89fd1b4c22800248d","slug":"the-aroma-of-peanuts-and-gajak-fills-the-markets-of-kullu-kullu-news-c-89-1-klu1002-166397-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मूंगफली-गजक की खुशबू से महके कुल्लू के बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मूंगफली-गजक की खुशबू से महके कुल्लू के बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:37 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में लोहड़ी के मौके पर मू्ंगफली व अन्य की खरीदारी के लिए दुकानों में उमड़ी भीड़। -संवाद
विज्ञापन
लोहड़ी पर्व पर खरीदारी करने के लिए बाजारों में जुट रही लोगों की भीड़
दुकानों में 120 से 200 रुपये तक प्रतिकिलो मिल रही है मूंगफली
50 से 80 में रेबड़ी, 50 से 120 रुपये तक पैकिंग में मिल रही गजक
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। लोहड़ी के पर्व से पहले कुल्लू जिले के हाट-बाजारों में उत्सव का माहौल बन गया है। मूंगफली, रेबड़ी और गजक से सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है जिससे बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाजार में खासकर मूंगफली, रेबड़ी, गजक आदि सजी हैं। लोग भी खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय और आसपास के बाजारों में पहुंच रहे हैं। शहर की दुकानें विशेष तरह से सजाई गई हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर, लोअर ढालपुर, सरबरी, ब्यासामोड़, आखाड़ा बाजार में लोहड़ी को लेकर खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। सोमवार को दिनभर बाजार में चहल-पहल रही। बाजार में ग्राहकों को मूंगफली 120 रुपये से 200 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिल रही है। रेबड़ी के पैकेट 50 से 80 रुपये तक मिल रहे हैं। साथ ही गजक भी अलग-अलग क्वालिटी की 50 से 120 रुपये तक की पैकिंग में मिल रही है। विशेष गिफ्ट पैक 250 रुपये में मिल रहा है।
मोहन स्टोर ढालपुर की आशा रानी ने कहा कि मूंगफली, गजक और रेबड़ी की अच्छी खासी मांग है। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा में मूंगफली और गजक में दस से बीस रुपये की वृद्धि हुई है। रेबड़ी के दामों में किसी तरह की वृद्धि नहीं हुई है। उनका कहना है कि लोहड़ी से एक दिन पहले ही बाजार में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। राकेश कुमार का कहना है कि वह पिछले तीन दिन से अपनी दुकान में मूंगफली, गजक और रेबड़ी सजाए हुए हैं। उनके पास दिन में काफी ज्यादा ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। लोग लोहड़ी के लिए किलोग्राम के हिसाब से मूंगफली और रेबड़ी आदि खरीद रहे हैं। सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से ही ग्राहक जुटने शुरू हो गए थे। दिन के समय और ज्यादा चहल-पहल रही। मंगलवार को ज्यादा ग्राहकों के जुटने की उम्मीद है। इससे मूंगफली, गजक और रेबड़ी बेचने वालों का कारोबार चलेगा। अन्य दुकानदारों के कारोबार के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बहरहाल, लोहड़ी से पहले बाजार में अच्छी-खासी रौनक है।
--
Trending Videos
दुकानों में 120 से 200 रुपये तक प्रतिकिलो मिल रही है मूंगफली
50 से 80 में रेबड़ी, 50 से 120 रुपये तक पैकिंग में मिल रही गजक
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। लोहड़ी के पर्व से पहले कुल्लू जिले के हाट-बाजारों में उत्सव का माहौल बन गया है। मूंगफली, रेबड़ी और गजक से सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है जिससे बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाजार में खासकर मूंगफली, रेबड़ी, गजक आदि सजी हैं। लोग भी खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय और आसपास के बाजारों में पहुंच रहे हैं। शहर की दुकानें विशेष तरह से सजाई गई हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर, लोअर ढालपुर, सरबरी, ब्यासामोड़, आखाड़ा बाजार में लोहड़ी को लेकर खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। सोमवार को दिनभर बाजार में चहल-पहल रही। बाजार में ग्राहकों को मूंगफली 120 रुपये से 200 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिल रही है। रेबड़ी के पैकेट 50 से 80 रुपये तक मिल रहे हैं। साथ ही गजक भी अलग-अलग क्वालिटी की 50 से 120 रुपये तक की पैकिंग में मिल रही है। विशेष गिफ्ट पैक 250 रुपये में मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहन स्टोर ढालपुर की आशा रानी ने कहा कि मूंगफली, गजक और रेबड़ी की अच्छी खासी मांग है। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा में मूंगफली और गजक में दस से बीस रुपये की वृद्धि हुई है। रेबड़ी के दामों में किसी तरह की वृद्धि नहीं हुई है। उनका कहना है कि लोहड़ी से एक दिन पहले ही बाजार में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। राकेश कुमार का कहना है कि वह पिछले तीन दिन से अपनी दुकान में मूंगफली, गजक और रेबड़ी सजाए हुए हैं। उनके पास दिन में काफी ज्यादा ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। लोग लोहड़ी के लिए किलोग्राम के हिसाब से मूंगफली और रेबड़ी आदि खरीद रहे हैं। सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से ही ग्राहक जुटने शुरू हो गए थे। दिन के समय और ज्यादा चहल-पहल रही। मंगलवार को ज्यादा ग्राहकों के जुटने की उम्मीद है। इससे मूंगफली, गजक और रेबड़ी बेचने वालों का कारोबार चलेगा। अन्य दुकानदारों के कारोबार के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बहरहाल, लोहड़ी से पहले बाजार में अच्छी-खासी रौनक है।