{"_id":"697ce580ab51eac34d08852f","slug":"all-educational-institutions-opened-after-a-week-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167756-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: एक सप्ताह बाद खुले सभी शिक्षण संस्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: एक सप्ताह बाद खुले सभी शिक्षण संस्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
मनाली के पलचान में कुछ यू दिखा बर्फ से ढकी वादियों का नजारा।-संवाद
विज्ञापन
मनाली उपमंडल में भी होने लगी नियमित पढ़ाई
बारिश-बर्फबारी से बंद रहे थे कई क्षेत्रों में संस्थान
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। उपमंडल कुल्लू, बंजार और मनाली में एक सप्ताह बाद शिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं दोबारा शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक आदेश से साल की पहली बर्फबारी के बाद शिक्षण संस्थान बंद रहे।
शुक्रवार से आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहुतकनीकी संस्थान और अन्य निजी प्रशिक्षण संस्थान खुले। इन संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगीं। विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं की ऑफलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू हो गई है।
उपमंडल मनाली में एक सप्ताह बाद शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान खुले। उपमंडल बंजार और कुल्लू में गत वीरवार से शिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई थीं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त चल रहा है। कहीं सड़कें अवरुद्ध हैं तो कहीं पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त चल रहे हैं। इस वजह से विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है। हालांकि, मौसम साफ रहने और हालात सामान्य होने पर संख्या में बढ़ोतरी होगी। उधर, उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं ताकि उनकी पढ़ाई पर विपरीत असर न पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपात स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
--
Trending Videos
बारिश-बर्फबारी से बंद रहे थे कई क्षेत्रों में संस्थान
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। उपमंडल कुल्लू, बंजार और मनाली में एक सप्ताह बाद शिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं दोबारा शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक आदेश से साल की पहली बर्फबारी के बाद शिक्षण संस्थान बंद रहे।
शुक्रवार से आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहुतकनीकी संस्थान और अन्य निजी प्रशिक्षण संस्थान खुले। इन संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगीं। विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं की ऑफलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपमंडल मनाली में एक सप्ताह बाद शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान खुले। उपमंडल बंजार और कुल्लू में गत वीरवार से शिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई थीं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त चल रहा है। कहीं सड़कें अवरुद्ध हैं तो कहीं पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त चल रहे हैं। इस वजह से विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है। हालांकि, मौसम साफ रहने और हालात सामान्य होने पर संख्या में बढ़ोतरी होगी। उधर, उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं ताकि उनकी पढ़ाई पर विपरीत असर न पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपात स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
