{"_id":"691df2e7dac24688c30a43f9","slug":"demand-to-restore-student-union-elections-and-expand-the-scope-of-spu-kullu-news-c-89-1-ssml1013-162090-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: छात्र संघ चुनाव बहाल करने और एसपीयू का दायरा बढ़ाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: छात्र संघ चुनाव बहाल करने और एसपीयू का दायरा बढ़ाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:17 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू महाविद्यालय में मागों को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौपते एबीवीपी के कार्यकर्ता।-संवाद
विज्ञापन
एबीवीपी की कुल्लू इकाई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मांग : नशाखोरी, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुल्लू इकाई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसमें प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थी हितों से जुड़ीं कई गंभीर समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यार्थियों से संबंधित कई विषय लंबे समय से लंबित हैं। छात्र संघ चुनावों को तुरंत बहाल किया जाए, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाया जाए, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और नौणी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपतियों की तैनाती शीघ्र की जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के स्थायी परिसर का निर्माण जल्द शुरू कराया जाए और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में लंबित 30 करोड़ तुरंत जमा करवाए जाएं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को पूर्ण रूप से लागू किया जाए और प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। एबीवीपी की इकाई मंत्री संजना ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार छात्र हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो परिषद विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त आंदोलन शुरू करेगी। परिषद ने स्पष्ट किया कि किसी भी विद्यार्थी हित की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
--
Trending Videos
मांग : नशाखोरी, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुल्लू इकाई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसमें प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थी हितों से जुड़ीं कई गंभीर समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यार्थियों से संबंधित कई विषय लंबे समय से लंबित हैं। छात्र संघ चुनावों को तुरंत बहाल किया जाए, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाया जाए, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और नौणी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपतियों की तैनाती शीघ्र की जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के स्थायी परिसर का निर्माण जल्द शुरू कराया जाए और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में लंबित 30 करोड़ तुरंत जमा करवाए जाएं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को पूर्ण रूप से लागू किया जाए और प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। एबीवीपी की इकाई मंत्री संजना ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार छात्र हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो परिषद विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त आंदोलन शुरू करेगी। परिषद ने स्पष्ट किया कि किसी भी विद्यार्थी हित की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन