{"_id":"691df2b00cb790488a063ccb","slug":"the-silence-will-be-broken-in-december-tourists-will-return-kullu-news-c-89-1-klu1001-162084-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: दिसंबर में टूटेगा सन्नाटा, लौटेगी सैलानियों की बहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: दिसंबर में टूटेगा सन्नाटा, लौटेगी सैलानियों की बहार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
रोहतांग दर्रा पर बर्फ के दीदार पहुंचे पर्यटक।-संवाद
विज्ञापन
वीकेंड पर 30 से 40 फीसदी तक चल रही मनाली-कसोल के होटलों में ऑक्यूपेंसी
आपदा में खस्ताहाल सड़कें बन रहीं बाधा, कारोबारियों को उठाना पड़ रहा नुकसान
पर्यटन कारोबारी बोले- सड़कों की दशा सुधारना जरूरी, कसाल मार्ग भी खस्ताहाल
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटन स्थल मनाली और कसोल में सैलानियों की संख्या घटकर आधी रह गई है। मनाली और कसोल के होटलों में ऑक्यूपेंसी इन दिनों करीब 30 से 40 फीसदी तक है।
वीकेंड पर मनाली और कसोल में पर्यटक दिख रहे हैं जबकि आम दिनों में कम पर्यटक ही पहुंच रहे हैं। हालांकि दिसंबर महीने में पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों को पर्यटकों का इंतजार है। दिसंबर के पहले सप्ताह से ऑक्यूपेंसी बढ़ेगी। तीसरे सप्ताह तक ऑक्यूपेंसी 60 से 80 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि पर्यटन कारोबार पर आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें बाधा बन रही हैं। बंजार घाटी की मुख्य सड़कों सहित संपर्क सड़कों की खस्ता हालत के चलते बंजार के पर्यटन कारोबारियों काे नुकसान उठाना पड़ा। करीब तीन माह तक अधिकतर होम स्टे और होटलों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि अब बंजार की तरफ पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों एक फिल्म यूनिट ने भी तीर्थन घाटी में फिल्म की शूटिंग पूरी की।
आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों की दशा न सुधरने से पर्यटन कारोबारियों में रोष है। पर्यटन कारोबारी शेर सिंह नेगी, डीआर सुमन ने कहा कि बागवानी के बाद सबसे अधिक लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं। इसलिए जरूरी है कि सड़कों की स्थिति को सुधारा जाए। भुंतर से मणिकर्ण सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई है। पर्यटक ऊबड़-खाबड़ सड़क से कसोल पहुंचते हैं। सड़क को जल्द सुधारा जाए जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। मणिकर्ण वैली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि दिसंबर में कुल्लू, कसोल और अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
--
Trending Videos
आपदा में खस्ताहाल सड़कें बन रहीं बाधा, कारोबारियों को उठाना पड़ रहा नुकसान
पर्यटन कारोबारी बोले- सड़कों की दशा सुधारना जरूरी, कसाल मार्ग भी खस्ताहाल
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटन स्थल मनाली और कसोल में सैलानियों की संख्या घटकर आधी रह गई है। मनाली और कसोल के होटलों में ऑक्यूपेंसी इन दिनों करीब 30 से 40 फीसदी तक है।
वीकेंड पर मनाली और कसोल में पर्यटक दिख रहे हैं जबकि आम दिनों में कम पर्यटक ही पहुंच रहे हैं। हालांकि दिसंबर महीने में पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों को पर्यटकों का इंतजार है। दिसंबर के पहले सप्ताह से ऑक्यूपेंसी बढ़ेगी। तीसरे सप्ताह तक ऑक्यूपेंसी 60 से 80 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि पर्यटन कारोबार पर आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें बाधा बन रही हैं। बंजार घाटी की मुख्य सड़कों सहित संपर्क सड़कों की खस्ता हालत के चलते बंजार के पर्यटन कारोबारियों काे नुकसान उठाना पड़ा। करीब तीन माह तक अधिकतर होम स्टे और होटलों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि अब बंजार की तरफ पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों एक फिल्म यूनिट ने भी तीर्थन घाटी में फिल्म की शूटिंग पूरी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों की दशा न सुधरने से पर्यटन कारोबारियों में रोष है। पर्यटन कारोबारी शेर सिंह नेगी, डीआर सुमन ने कहा कि बागवानी के बाद सबसे अधिक लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं। इसलिए जरूरी है कि सड़कों की स्थिति को सुधारा जाए। भुंतर से मणिकर्ण सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई है। पर्यटक ऊबड़-खाबड़ सड़क से कसोल पहुंचते हैं। सड़क को जल्द सुधारा जाए जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। मणिकर्ण वैली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि दिसंबर में कुल्लू, कसोल और अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।