{"_id":"69612c0be790a458f604146c","slug":"himachal-four-arrested-including-girlfriend-husband-in-kullu-murder-case-accused-sent-on-six-day-remand-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: कुल्लू में युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका के पति समेत 4 गिरफ्तार, छह दिन की रिमांड पर भेजे आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: कुल्लू में युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका के पति समेत 4 गिरफ्तार, छह दिन की रिमांड पर भेजे आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, बंजार (कुल्लू)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बिहार निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला...
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बंजार के गाड़ागुशैणी में प्रेम प्रसंग के चलते दिल्ली में रहने वाले बिहार निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें युवक की प्रेमिका का पति और एक नाबालिग भी शामिल है। मामले में अभी कई और लोग पुलिस के रडार पर हैं। तीन आरोपियों को कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों में महिला का पति टिकम राम निवासी गाड़ागुशैणी, मंडी, गोपी चंद निवासी गांव टपनाली, गाड़ागुशैणी और डूर सिंह निवासी गांव चांडी, बालीचौकी मंडी शामिल हैं। वहीं एक नाबालिग है। मारपीट में और कितने लोग शामिल हैं, इस बारे में पूछताछ चल रही है। उधर, महिला सदमे से बाहर नहीं आई है। ऐसे में पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक दीपक कुमार झा का शव कुल्लू अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। दीपक कुमार झा निवासी कपरीधी, मदोहिन जिला मुंगेर बिहार हाउस नंबर 2390 गली नंबर 36 बी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहता था। बता दें कि युवक कथित प्रेमिका से मिलने के लिए चंडीगढ़ से बंजार आया था। और बाहू व जिभी में कुछ लोगों ने उसकी बेहरमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने और गिरफ्तारियां होने के भी संकेत दिए हैं।