{"_id":"69555d1b42969bf8940dc132","slug":"police-patrolled-the-keylong-darcha-area-amid-snowfall-kullu-news-c-89-1-ssml1012-165454-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फबारी के बीच केलांग-दारचा के बीच पुलिस ने की पेट्रोलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फबारी के बीच केलांग-दारचा के बीच पुलिस ने की पेट्रोलिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
पर्यटन नगरी मनाली के मालरोड पर नए साल का जश्न मनाते सैलानी। संवाद
विज्ञापन
ब्लैक आइसिंग के कारण बाइक और कार सवारों को लौटाया
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। जिले में मौसम के बदले मिजाज के बीच पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखा है। पुलिस थाना केलांग के एसएचओ के नेतृत्व में पीएस और क्यूआरटी स्टाफ ने केलांग से दारचा तक पेट्रोलिंग की। नए साल के जश्न के लिए सैकड़ों पर्यटकों ने लाहौल घाटी का रुख किया।
पेट्रोलिंग के दौरान करीब 290 पर्यटक वाहन दारचा तक पहुंचे। इनमें 15 मोटरसाइकिल भी शामिल थीं। मौजूदा हालात को देखते हुए केवल करीब 60 फोर-वाई फोर वाहनों को ही आगे शिंकुला की ओर जाने की अनुमति दी गई।
इसी दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई जबकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल क्षेत्र में भी हिमपात दर्ज किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सामान्य वाहनों और मोटरसाइकिल चालकों को आगे न जाने देकर मनाली की ओर सुरक्षित लौटाया। उन्हें मौसम और सड़क की स्थिति की पूरी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार लगातार पेट्रोलिंग जारी है ताकि यातायात सुचारू रहे और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उधर, पुलिस प्रमुख शिवानी मेहला ने सभी यात्रियों और पर्यटकों से आधिकारिक एडवाइजरी का पालन करने और पुलिस निर्देशों में सहयोग करने की अपील की है।
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। जिले में मौसम के बदले मिजाज के बीच पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखा है। पुलिस थाना केलांग के एसएचओ के नेतृत्व में पीएस और क्यूआरटी स्टाफ ने केलांग से दारचा तक पेट्रोलिंग की। नए साल के जश्न के लिए सैकड़ों पर्यटकों ने लाहौल घाटी का रुख किया।
पेट्रोलिंग के दौरान करीब 290 पर्यटक वाहन दारचा तक पहुंचे। इनमें 15 मोटरसाइकिल भी शामिल थीं। मौजूदा हालात को देखते हुए केवल करीब 60 फोर-वाई फोर वाहनों को ही आगे शिंकुला की ओर जाने की अनुमति दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई जबकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल क्षेत्र में भी हिमपात दर्ज किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सामान्य वाहनों और मोटरसाइकिल चालकों को आगे न जाने देकर मनाली की ओर सुरक्षित लौटाया। उन्हें मौसम और सड़क की स्थिति की पूरी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार लगातार पेट्रोलिंग जारी है ताकि यातायात सुचारू रहे और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उधर, पुलिस प्रमुख शिवानी मेहला ने सभी यात्रियों और पर्यटकों से आधिकारिक एडवाइजरी का पालन करने और पुलिस निर्देशों में सहयोग करने की अपील की है।