{"_id":"695614f9bfaeaec63e0a845e","slug":"car-accident-near-bhoothnath-bridge-four-killed-they-were-returning-after-celebrating-the-new-year-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: नया साल मनाकर वापस लौट रहे थे, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त; एक युवक और तीन युवतियों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: नया साल मनाकर वापस लौट रहे थे, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त; एक युवक और तीन युवतियों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नववर्ष का जश्न मनाकर कार में वापस लौट रहे एक युवक और तीन युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
दुर्घटनाग्रस्त कार।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
नववर्ष का जश्न मनाकर कार में वापस लौट रहे एक युवक और तीन युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। एक युवती को कुल्लू से एम्स बिलासपुर रेफर किया था, रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात पेश आया। कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
Trending Videos
संजौली के चलौंठी चौक पर कार दुर्घटनाग्रस्त
शिमला में संजौली के चलौंठी चौक पर कार देर रात कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों को चोटे आईं हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात एचपी 30बी-4972 गाड़ी सड़क पर पलट गई है और नीचे गिर गई है। इसमें रोहित पुत्र मनसा राम निवासी गांव सेरटी, पोस्ट ऑफिस मेहेंदी, तहसील करसोग, जिला मंडी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन