New Year 2026: रातभर नए साल के जश्न में डूबी रही पहाड़ों की रानी, 12 बजते ही चली आतिशबाजी; खूब झूमे लोग
पहाड़ों पर नए साल के जश्न के लिए हिमाचल में सैलानियों का सैलाब उमड़ा है। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी समेत प्रदेश भर में लाखों लोगों ने नाच गाकर नए साल का स्वागत किया। पहाड़ों की रानी शिमला समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बुधवार देर रात तक पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने भी जमकर धमाल मचाया।
विस्तार
नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में हजारों की भीड़ उमड़ी है। देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ ही हजारों की संख्या में युवाओं ने डीजे की धुनों पर नए साल का स्वागत किया। रात 12:00 बजते ही युवाओं ने शोर मचाकर एक दूसरे को वर्ष 2026 के आगमन की बधाइयां दीं। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई।
पुलिस के सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। 25 से 31 दिसंबर के बीच 50,000 के करीब दूसरे राज्यों की गाड़ियां शिमला पहुंचीं हैं। 31 दिसंबर के दिन ही 4,300 वाहनों ने शोघी बैरियर से शिमला शहर में प्रवेश किया। रिपोर्टिंग रूम के बाहर हजाराें युवाओं ने नाटी डालकर डांस किया। इसमें सैलानियों ने खूब मस्ती की।

इस दौरान मालरोड और रिज पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बर्फबारी नहीं होने के कारण सैलानियों में निराशा नजर आई। इस दौरान लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचकर यादों को सहेजा। विंटर कार्निवल के लिए सजे स्टॉलों पर भी काफी भीड़ उमड़ी। शहर में हजारों की संख्या में सैलानियों के पहुंचने से दोपहर बाद ही शहर की प्रमुख पार्किंग पैक हो गईं। इस वजह से सैलानियों को पार्किंग की जगह नहीं मिली। हालांकि पुलिस विभाग ने सैलानियों की सुविधा के लिए चिह्नित की अस्थायी पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की सुविधा दी थी। पुलिस ने 2500 के करीब वाहनों को खड़ा करने की सुविधा शहर की सड़कों के किनारे प्रदान की है लेकिन इस वजह से शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की थी।

बावजूद शहर में वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि शहर में दिनभर वाहन रेंगते हुए नजर आए। इस वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। सैलानियों ने कहा कि शिमला आकर जश्न मनाने की हसरत पूरी हो गई। इसके अलावा पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि कोई गलत हरकत न कर पाए। होटलों में भी रातभर नववर्ष का जश्न चलता रहा है। सैलानियों को डबल रेट पर खाने-पीने का सामान का दिया गया। देर रात 12 बजे रिज मैदान को पुलिस ने खाली करवा दिया।
नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब, हरियाणा, मुंबई, अहमदाबाद और बिहार से सैलानी शिमला पहुंचे। इस दौरान सैलानियों ने बर्फबारी की उम्मीद में कुफरी और नारकंडा का रुख भी किया। नए साल पर लोगों ने जश्न मनाने के साथ केक भी काटे। लोअर बाजार स्थित जनता बेकरी के संचालक तरुण राणा ने बताया कि नए साल के लिए एडवांस में केक की बुकिंग आई थी। केक 250 से 1000 रुपये तक बिके।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि नए साल के लिए जहां सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए थी। इस बार होटलों में कमरे खाली रहे। इस वर्ष नए साल के लिए शहर के होटलों में 30 से 40 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।
- हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ आए अर्जुन सिंह ने बताया कि शिमला शहर में पहुंचने के बाद ट्रैफिक जाम ने थोड़ी परेशानी हुई लेकिन शिमला के सुहाने मौसम को देखकर उन्हें राहत मिली।
- मुंबई से अपने परिवार के साथ शिमला पहुंचे रॉबिन ने बताया कि वह खास तौर पर नया साल मनाने के लिए शिमला आए हैं।
राजधानी के जाखू हनूमान मंदिर को नववर्ष पर अवसर गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाया गया है। यह फूल दिल्ली के एक भक्त ने मंदिर में दान दिए हैं। मंदिर के गर्भ और बाहरी दीवारों को फूलों के साथ सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर में रंग-बिरंगी लड़ियां भी इसकी शोभा बढ़ा रही हैं। नववर्ष पर मंदिर के कपाट हर रोज की तरह आज भी भक्तों और सैलानियों के लिए सुबह 4:00 बजे ही खुल गए हैं। शहर में इन दिनों नववर्ष मनाने के लिए भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। सैलानी शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते हैं। इसके साथ वह जाखू हनुमान मंदिर जाना भी कभी नहीं भूलते। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि नववर्ष पर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया है। एक दान करता ने सहयोग दिया है।