हिमाचल प्रदेश में नए साल पर धमाका: नालागढ़ में पुलिस थाने के पास जोरदार ब्लास्ट; खिड़कियों के शीशे भी टूटे
Blast In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ पुलिस स्टेशन की दीवार के पास जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। घटना से आसपास के भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में नए साल पर धमाका हुआ है। सोलन के नालागढ़ के पुलिस स्टेशन की दीवार के पास सुबह करीब 9.15 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। इस घटना से पुलिस स्टेशन, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक भवन और मार्केट कमेटी के भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय हुए इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके के कारण पुलिस स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नालागढ़ में हुए इस जोरदार धमाके के बाद स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक धमाके की गूंज काफी दूर तक महसूस की गई। बताया जा रहा है पुलिस थाना के आसपास निजी व सरकारी भवन भी हैं। यहां पास में स्थित सैनिक विश्राम गृह की दीवारें और शीशे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल को तुरंत सील कर दिया गया ताकि किसी भी प्रकार के साक्ष्य नष्ट न हों। पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने किया घटनास्थल का दौरा
धमाके की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने घटनास्थल का दौरा किया और जायजा लिया। इसके अतिरिक्त फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए। पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा है कि धमाका काफी तीव्र रहा है और पुलिस थाने के अलावा करीब 50- 60 मीटर दूर पूर्व सैनिक लीग के भवन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के खिड़कियों के शीशे टूट गए है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है तथा रिपोर्ट आने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।