{"_id":"694588ef144d4b8cdd0bb3aa","slug":"the-snow-scattered-all-around-and-the-fresh-air-removed-the-fatigue-in-a-moment-kullu-news-c-89-1-klu1001-164497-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: चारों ओर बिखरी बर्फ और ताजी हवा ने पल भर में मिटा दी थकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: चारों ओर बिखरी बर्फ और ताजी हवा ने पल भर में मिटा दी थकान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
लाहौल के ग्रांफू में पहुंची पर्यटको की भीड़।-संवाद
विज्ञापन
सैलानियों ने की शीत मरुस्थल की वादियों की तारीफ, बोले-जन्नत से कम नहीं नजारा
बर्फबारी न होने से निराश हुए पर्यटक, दिल को भा गए फूड स्टाल पर रखे स्थानीय व्यंजन
रतन कटोच
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। सर्द और ताजा हवा के झोंके और चारों ओर बिखरी बर्फ के बीच अठखेलियां... शीत मरुस्थल की शांत और खूबसूरत वादियों ने मानों पल भर में लंबे सफर की थकान को छूमंतर कर दिया।
पहली बार बर्फ के बीच मस्त करने का मौका मिला। यह नजारा जन्नत से कम नहीं है। सोचा था कि बर्फ के फाहे गिरने से यह सफर और यादगार बन जाएगा लेकिन बर्फबारी की मुराद पूरी नहीं हो पाई। दिल्ली से घूमने आए पर्यटक प्रवीण और श्वेता ने अपनी इस यात्रा को अविस्मरीय बताया। उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग पार करते ही सर्द हवाओं और बर्फ की सफेदी ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने बर्फ पर फिसलने का जमकर आनंद उठाया। वे शुक्रवार सुबह ग्रांफू बाईपास स्नो पॉइंट पर पहुंचे। ट्यूब स्लाइडिंग के साथ गर्म चाय की चुस्कियां लीं। लोकल व्यंजनों ने भी ठंडी हवा में उत्साह दोगुना कर दिया। राजमा-चावल, चाय, कॉफी, मैगी और सिड्डू और मोमोज के भी चटकारे लिए। शाम 4 बजे के बाद पर्यटकों ने वापस मनाली का रूख किया।
--
ग्रांफू बाईपास पर जुटी मेहमानों की भीड़
जनजातीय जिले के ग्रांफू बाईपास पर शुक्रवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया। सुबह 8 बजे से पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल पहुंचना शुरू हो गए। अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में रुक कर सैलानियों ने खूबसूरत वादियों को निहारा।
--
पर्यटकों ने सैकड़ों वाहनों में किया ग्रांफू का रुख
सुबह 9 बजे पर्यटक ग्रांफू स्नो पॉइंट पहुंचना शुरू हो गए। देखते ही देखते हुए सुबह 10 से 11 बजे तक सैकड़ों वाहनों में पर्यटक पहंचे। करीब 1000 वाहनों में 4000 से अधिक पर्यटकों ने ग्रांफू स्नो पॉइंट का रुख किया। इससे पहले बैरियर से आगे पर्यटकों ने 3 किलोमीटर में ऑफ रोड बाइक राइडिंग का मजा लिया।
--
ब्लैक आईस जमने से कोकसर से आगे नहीं भेजे वाहन
कोकसर से ग्रांफू तक सड़क पर ब्लैक आईस जमने से प्रशासन ने कोकसर से आगे दो पहिये वाहनों को स्नो पॉइंट जाने की अनुमति नहीं दी। कुछ सैलानी पैदल ग्रांफू तक पहुंचे। पर्यटक बर्फबारी का भी इंतजार करते रहे। स्नो प्वाइंट में कारोबारियों ने सैलानियों के लिए स्नो किट से लेकर गर्म टोपी और दस्तानों का का इंतजाम किया था। पर्यटन कारोबारी पवन, दोरजे, सुरेश, रजत, सोनम ने कहा कि आने समय में कारोबार और बढ़ेगा। दिसंबर का महीना चल रहा है और दिन के समय में भी ठंड का अहसास हो रहा है।
--
Trending Videos
बर्फबारी न होने से निराश हुए पर्यटक, दिल को भा गए फूड स्टाल पर रखे स्थानीय व्यंजन
रतन कटोच
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। सर्द और ताजा हवा के झोंके और चारों ओर बिखरी बर्फ के बीच अठखेलियां... शीत मरुस्थल की शांत और खूबसूरत वादियों ने मानों पल भर में लंबे सफर की थकान को छूमंतर कर दिया।
पहली बार बर्फ के बीच मस्त करने का मौका मिला। यह नजारा जन्नत से कम नहीं है। सोचा था कि बर्फ के फाहे गिरने से यह सफर और यादगार बन जाएगा लेकिन बर्फबारी की मुराद पूरी नहीं हो पाई। दिल्ली से घूमने आए पर्यटक प्रवीण और श्वेता ने अपनी इस यात्रा को अविस्मरीय बताया। उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग पार करते ही सर्द हवाओं और बर्फ की सफेदी ने उनका स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बर्फ पर फिसलने का जमकर आनंद उठाया। वे शुक्रवार सुबह ग्रांफू बाईपास स्नो पॉइंट पर पहुंचे। ट्यूब स्लाइडिंग के साथ गर्म चाय की चुस्कियां लीं। लोकल व्यंजनों ने भी ठंडी हवा में उत्साह दोगुना कर दिया। राजमा-चावल, चाय, कॉफी, मैगी और सिड्डू और मोमोज के भी चटकारे लिए। शाम 4 बजे के बाद पर्यटकों ने वापस मनाली का रूख किया।
ग्रांफू बाईपास पर जुटी मेहमानों की भीड़
जनजातीय जिले के ग्रांफू बाईपास पर शुक्रवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया। सुबह 8 बजे से पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल पहुंचना शुरू हो गए। अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में रुक कर सैलानियों ने खूबसूरत वादियों को निहारा।
पर्यटकों ने सैकड़ों वाहनों में किया ग्रांफू का रुख
सुबह 9 बजे पर्यटक ग्रांफू स्नो पॉइंट पहुंचना शुरू हो गए। देखते ही देखते हुए सुबह 10 से 11 बजे तक सैकड़ों वाहनों में पर्यटक पहंचे। करीब 1000 वाहनों में 4000 से अधिक पर्यटकों ने ग्रांफू स्नो पॉइंट का रुख किया। इससे पहले बैरियर से आगे पर्यटकों ने 3 किलोमीटर में ऑफ रोड बाइक राइडिंग का मजा लिया।
ब्लैक आईस जमने से कोकसर से आगे नहीं भेजे वाहन
कोकसर से ग्रांफू तक सड़क पर ब्लैक आईस जमने से प्रशासन ने कोकसर से आगे दो पहिये वाहनों को स्नो पॉइंट जाने की अनुमति नहीं दी। कुछ सैलानी पैदल ग्रांफू तक पहुंचे। पर्यटक बर्फबारी का भी इंतजार करते रहे। स्नो प्वाइंट में कारोबारियों ने सैलानियों के लिए स्नो किट से लेकर गर्म टोपी और दस्तानों का का इंतजाम किया था। पर्यटन कारोबारी पवन, दोरजे, सुरेश, रजत, सोनम ने कहा कि आने समय में कारोबार और बढ़ेगा। दिसंबर का महीना चल रहा है और दिन के समय में भी ठंड का अहसास हो रहा है।