{"_id":"696d1308feb78a7dd905545c","slug":"those-who-stop-on-hilly-roads-and-drive-at-high-speed-will-be-in-trouble-kullu-news-c-89-1-ssml1015-166877-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: पहाड़ी रास्तों पर रुकने, तेजरफ्तार वाहन दौड़ाने वालों की खैर नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: पहाड़ी रास्तों पर रुकने, तेजरफ्तार वाहन दौड़ाने वालों की खैर नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:09 PM IST
विज्ञापन
मनाली -लेह मार्ग पर शिकुला दर्रा के समीप रविवार को हो रही ताजा बर्फबारी के बीच पहुंचे पर्यटक।-
विज्ञापन
शिंकुला दर्रा में अनुमति वाले क्षेत्रों से आगे जाने पर रोक, तय समय में ही लौटना होगा
पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी की कड़ी एडवाइजरी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
कहा- असुरक्षित, दुर्घटना संभावित स्थानों पर न रुकें, न कैंपिंग करें, न वाहन पार्क करें
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र शिंकुला दर्रा में बढ़ती आवाजाही और अस्थिर मौसम को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों और यात्रियों के लिए कड़ी एडवाइजरी जारी की है।
अब अनुमति प्राप्त क्षेत्रों से आगे जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। निर्धारित समय के भीतर लौटना अनिवार्य है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नदी किनारे, भूस्खलन संभावित स्थानों और पहाड़ी रास्तों पर रुकना या तेज ड्राइविंग करना पूरी तरह मना है।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने पर्यटकों और यात्रियों से अपील की है कि वे समय-समय पर जारी मौसम और ट्रैफिक एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें। एडवाइजरी के अनुसार लोग असुरक्षित और दुर्घटना संभावित स्थानों पर न तो रुकें, न कैंपिंग करें और न ही वाहन पार्क करें। नदी के किनारे, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के आसपास जाने से बचें। पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने और तेज और लापरवाह ड्राइविंग से बचने की सलाह दी गई है। पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने कहा कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।
--
Trending Videos
पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी की कड़ी एडवाइजरी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
कहा- असुरक्षित, दुर्घटना संभावित स्थानों पर न रुकें, न कैंपिंग करें, न वाहन पार्क करें
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र शिंकुला दर्रा में बढ़ती आवाजाही और अस्थिर मौसम को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों और यात्रियों के लिए कड़ी एडवाइजरी जारी की है।
अब अनुमति प्राप्त क्षेत्रों से आगे जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। निर्धारित समय के भीतर लौटना अनिवार्य है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नदी किनारे, भूस्खलन संभावित स्थानों और पहाड़ी रास्तों पर रुकना या तेज ड्राइविंग करना पूरी तरह मना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने पर्यटकों और यात्रियों से अपील की है कि वे समय-समय पर जारी मौसम और ट्रैफिक एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें। एडवाइजरी के अनुसार लोग असुरक्षित और दुर्घटना संभावित स्थानों पर न तो रुकें, न कैंपिंग करें और न ही वाहन पार्क करें। नदी के किनारे, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के आसपास जाने से बचें। पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने और तेज और लापरवाह ड्राइविंग से बचने की सलाह दी गई है। पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने कहा कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।