{"_id":"695fe5df144f865959076cb7","slug":"vehicles-started-running-on-the-new-bridge-built-on-sissu-drain-kullu-news-c-89-1-klu1002-166101-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सिस्सू नाला पर बना बने नए पुल से दौड़ने लगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सिस्सू नाला पर बना बने नए पुल से दौड़ने लगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:53 PM IST
विज्ञापन
मनाली- लेह सड़क पर सिस्सू नाले में तैयार 40 मीटर लंबे डबललेन पुल को सीमा सड़क संगठन ने आज फिलहा
विज्ञापन
सिस्सू नाला पर बना बने नए पुल से दौड़ने लगे वाहन
वाहनों की कतारें लगने से मिलेगी राहत, बीआरओ ने अस्थायी तौर पर खोला पुल
अभी होना है नए पुल का उद्घाटन, टारिंग कर खस्ताहाल सड़क भी की चकाचक
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। सामरिक महत्व की मनाली-लेह सड़क पर सिस्सू नाले पर तैयार पुल को सीमा सड़क संगठन ने छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
40 मीटर लंबे डबललेन पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से अब वाहनों की लंबी कतारें लगने की समस्या से निजात मिलेगी। पहले नए पुल के साथ पुराना पुल सिंगल लेन होने से कई बार जाम की स्थिति बन रही थी। गाड़ियों की आवाजाही अधिक होने और सड़क की दशा खराब होने के कारण वाहनों की कतारें लग रही थीं।
अब न तो वाहनों की कतारें लगेंगी और न ही पुल के साथ खराब सड़क से परेशान होना पड़ेगा। सीमा सड़क संगठन ने दिसंबर में नया पुल बनाने के साथ पुल के आर-पार 273 मीटर सड़क को टारिंग कर चकाचक कर दिया है। नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर, सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर पारस कोछड़ ने बताया कि पुराने पुल की हालात ठीक नहीं है। फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए नए पुल को अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है। उन्होंने बताया नए पुल का अभी उद्घाटन होना है। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद पुल का उद्घाटन किया जाएगा। क्षेत्र के हालात को ध्यान में रखते हुए लाहौल, पांगी घाटी के लोगों के साथ घाटी आने वाले पर्यटकों को वहां किसी तरह की परेशानी न हो, इसके मद्देनजर सिस्सू नाले में तैयार इस पुल से अस्थायी तौर पर वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
--
Trending Videos
वाहनों की कतारें लगने से मिलेगी राहत, बीआरओ ने अस्थायी तौर पर खोला पुल
अभी होना है नए पुल का उद्घाटन, टारिंग कर खस्ताहाल सड़क भी की चकाचक
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। सामरिक महत्व की मनाली-लेह सड़क पर सिस्सू नाले पर तैयार पुल को सीमा सड़क संगठन ने छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
40 मीटर लंबे डबललेन पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से अब वाहनों की लंबी कतारें लगने की समस्या से निजात मिलेगी। पहले नए पुल के साथ पुराना पुल सिंगल लेन होने से कई बार जाम की स्थिति बन रही थी। गाड़ियों की आवाजाही अधिक होने और सड़क की दशा खराब होने के कारण वाहनों की कतारें लग रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब न तो वाहनों की कतारें लगेंगी और न ही पुल के साथ खराब सड़क से परेशान होना पड़ेगा। सीमा सड़क संगठन ने दिसंबर में नया पुल बनाने के साथ पुल के आर-पार 273 मीटर सड़क को टारिंग कर चकाचक कर दिया है। नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर, सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर पारस कोछड़ ने बताया कि पुराने पुल की हालात ठीक नहीं है। फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए नए पुल को अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है। उन्होंने बताया नए पुल का अभी उद्घाटन होना है। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद पुल का उद्घाटन किया जाएगा। क्षेत्र के हालात को ध्यान में रखते हुए लाहौल, पांगी घाटी के लोगों के साथ घाटी आने वाले पर्यटकों को वहां किसी तरह की परेशानी न हो, इसके मद्देनजर सिस्सू नाले में तैयार इस पुल से अस्थायी तौर पर वाहनों के लिए खोल दिया गया है।