{"_id":"697e322fe554814fc50327c2","slug":"youth-learning-skiing-on-the-slopes-of-solang-kullu-news-c-89-1-ssml1013-167886-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सोलंग की ढलान पर स्कीइंग सीख रहे युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सोलंग की ढलान पर स्कीइंग सीख रहे युवा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:43 PM IST
विज्ञापन
मनाली के सोलंग नाला की स्की ढलान पर स्की करते पर्यटको के बच्चें।-संवाद
विज्ञापन
बेर्सिक कोर्स में देशभर से 109 युवा ले रहे 14 दिनों का स्की प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी।
कुल्लू। मनाली की प्रसिद्ध सोलंग वैली स्थित स्की ढलान पर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान की ओर से आयोजित 14 दिवसीय स्की प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है।
शिविर के दूसरे दिन देशभर से आए 109 प्रतिभागी बेसिक कोर्स के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्की ढलान पर स्की के साथ संतुलन बनाने का अभ्यास कराया जा रहा है। स्की प्रशिक्षक शशिपाल सिंह ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी प्रशिक्षकों की ओर से प्रतिभागियों को स्कीइंग की तकनीकी बारीकियों के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे वे इस खेल में दक्षता हासिल कर सकें।
संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार कर चुका है जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान साहसिक खेलों के साथ साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी।
कुल्लू। मनाली की प्रसिद्ध सोलंग वैली स्थित स्की ढलान पर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान की ओर से आयोजित 14 दिवसीय स्की प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है।
शिविर के दूसरे दिन देशभर से आए 109 प्रतिभागी बेसिक कोर्स के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्की ढलान पर स्की के साथ संतुलन बनाने का अभ्यास कराया जा रहा है। स्की प्रशिक्षक शशिपाल सिंह ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी प्रशिक्षकों की ओर से प्रतिभागियों को स्कीइंग की तकनीकी बारीकियों के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे वे इस खेल में दक्षता हासिल कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार कर चुका है जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान साहसिक खेलों के साथ साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
