सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   Even after eight days, many villages in Manali are still not connected by road.

Kullu News: आठ दिन बाद भी सड़क से नहीं जुड़े मनाली के कई गांव

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Sat, 31 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
Even after eight days, many villages in Manali are still not connected by road.
लाहौल के जोबरंग गांव के समीप बर्फ से ढके वादियों में अपने गंणतव्य की और जाता व्य​क्ति।-संवाद
विज्ञापन
बहाल हुई सड़कों पर भी वाहनों को पास देने के लिए नहीं बन पाई है जगह
Trending Videos


बस स्टैंड मनाली में पहुंचीं सरकारी बसें, धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा जनजीवन


संवाद न्यूज एजेंसी

मनाली। पर्यटन नगरी में भारी बर्फबारी के बाद अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होने लगा है। क्षेत्र के कई इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें अभी तक नहीं खुल पाई हैं।
आठ ग्रामीण सड़कों से अभी भी बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है। जो सड़कें बहाल हुई हैं, वहां भी वाहनों को पास देने के लिए कोई जगह नहीं बन पाई है। इससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी बस स्टैंड से भी आठवें दिन बर्फ हटाई गई। आलम यह है कि शनिवार को समय लगभग पांच बजे शाम मनाली-हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़क पर वाहनों की लाइन लगी रही। सड़क के दोनों और बर्फ के ढेर में पास लेना मुश्किल हो गया है। कई जगह तो सड़क इतनी तंग है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हुआ। इतना ही नहीं, बुरुआ, सोलंग, मझाच, कन्याल, गधेरनी, बलसारी, मथियाना सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य शेष रह गया है। इन क्षेत्रों में भी शनिवार को सड़कों पर मशीनरी लगाई गई। ओल्ड मनाली में भी बर्फ हटाने का दिनभर कार्य जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि बर्फ हटाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। कई जगह सड़क खोल दी गई हैं लेकिन गांवों में बनी पंचायत की सड़कों से बर्फ नहीं हटाई जा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय निवासी भूपेश ने बताया कि सड़क संकरी है। कम से कम पास लेने के लिए तो जगह होनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न हो। उधर, शनिवार को बस स्टैंड में बर्फ हटाने के बाद अब बसें बाजार तक पहुंच रही है जबकि शुक्रवार को यात्री भूतनाथ मंदिर और वोल्वो बस स्टैंड में ही उतारे गए थे। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड से बर्फ हटाने के बाद अब बसें बस स्टैंड में ही खड़ी हो रही हैं।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप ने कहा कि बर्फ हटाने का कार्य जारी है। जहां सड़क तंग है, वहां पुनः मशीनरी भेजी जा रही है। लगभग 90 प्रतिशत सड़कें खोल दी हैं। मौसम साफ रहा तो रविवार को सभी मार्ग खुल जाएंगे।
--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed