{"_id":"6888d8646f5e53f34e0805f2","slug":"mandi-cloudburst-after-the-blast-debris-came-through-the-window-affected-person-lalit-narrated-his-ordeal-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi Cloudburst: धमाके के बाद खिड़की से आया मलबा, कमरा खोला तो बह रहे थे वाहन; प्रभावित ने सुनाई आपबीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi Cloudburst: धमाके के बाद खिड़की से आया मलबा, कमरा खोला तो बह रहे थे वाहन; प्रभावित ने सुनाई आपबीती
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 30 Jul 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Mandi Cloudburst : जेल रोड में कल्याण आश्रम के पास किराये के मकान में रह रहे सरकाघाट निवासी ललित ने मंडी में हुई बादल फटने की घटना की आपबीती सुनाई। पढ़ें पूरी खबर...

मंडी में खिड़कियों से घुसा मलबा, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मूसलाधार बारिश से डर लग रहा था। करीब सवा तीन बजे जोरदार धमाका हुआ। रास्ते से करीब तीन फीट ऊंची खिड़की से मलबा कमरे में घुस आया। दरवाजा खोला तो गली में मलबा आ रहा था और उसमें वाहन बह रहे थे। जेल रोड में कल्याण आश्रम के पास किराये के मकान में रह रहे सरकाघाट निवासी ललित ने आपबीती सुनाते हुए कहा, मलबे और बाढ़ से सभी डर गए थे।

Trending Videos
दस मिनट बाद फिर से धमाका हुआ और पलभर में गली मलबे से भर गई। कुछ घरों में मलबा और पानी घुस गया। नाले का पानी गली से बहने लगा। सभी लोग डर गए और एक-दूसरे को बाहर आने के लिए आवाज लगाने लगे। आधी रात को घर छोड़ना पड़ा। यहां के करीब 20 लोगों ने कल्याण धाम आश्रम में शरण ली। चार बजे तक नाला पूरे उफान पर था। कई वाहन मलबे में दब गए। कुछ वाहन बह गए। चट्टानें आने से एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पहली बार गली में लगाई पिकअप जीप, बाइक और स्कूटी के साथ बह गई। जेल रोड से 30 से 40 बाइक और स्कूटी तथा 15 के करीब कारें मलबे में दब गईं। कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- HP Cloudburst: मंडी में बादल फटने से फिर बरपा कहर, तीन की माैत, मलबे में दबीं कई गाड़ियां, तस्वीरों में देखें