{"_id":"68654ffb709bf3a5be009e14","slug":"mandi-cm-sukhu-conducted-an-aerial-survey-of-the-disaster-affected-areas-also-distributed-relief-materials-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mandi Cloudburst : मुख्यमंत्री सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत सामग्री भी बांटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi Cloudburst : मुख्यमंत्री सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत सामग्री भी बांटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 02 Jul 2025 08:58 PM IST
सार
बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों को स्वयं राहत सामग्री वितरित की। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
प्रभावितों को सीएम सुक्खू ने बांटी राहत सामग्री
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को जिला मंडी के आपदा प्रभावित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों को स्वयं राहत सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से सरकाघाट से थुनाग के रैन गलू हैलीपैड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Trending Videos
यदि रैन गलू हैलीपैड पर उनकी हेलीकॉप्टर टेक आफ में पांच मिनट की भी देरी होती, तो खराब मौसम के चलते उड़ान संभव नहीं हो पाती और वह वहीं फंस सकते थे। उन्हें सूचना मिली थी कि थुनाग क्षेत्र का सड़क संपर्क कट गया है और वहां खाद्य सामग्री समाप्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। थुनाग और जंजैहली उप-मंडल में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई 1000 राहत किटों में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। आज की हवाई राहत कार्रवाई के तहत कुल 172 राहत किट वितरित की गईं, जिनमें से 90 किटें रैन गलू हैलीपैड पर तथा 82 किटें जंजैहली क्षेत्र में पहुंचाई गईं। इसके अतिरिक्त, थुनाग उप-मंडल में संचार व्यवस्था बहाल करने के लिए एक वी-सैट संचार पोर्टल को पुलिस कर्मियों के साथ हवाई मार्ग से भेजा गया, ताकि प्रभावित क्षेत्रों के साथ संपर्क स्थापित किया जा सके।
स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत शिविरों की स्थापना की गई है, जिनमें से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय, थुनाग में संचालित किया जा रहा है। यहां वर्तमान में 200 से अधिक प्रभावित लोगों ने शरण ली है और उन्हें भोजन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री प्रातः 9 बजे नादौन से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से मंडी जिला के धर्मपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों से बातचीत की। उसके बाद उन्होंने सरकाघाट में मूसलाधार बारिश से हुए प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत शिविरों की स्थापना की गई है, जिनमें से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय, थुनाग में संचालित किया जा रहा है। यहां वर्तमान में 200 से अधिक प्रभावित लोगों ने शरण ली है और उन्हें भोजन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री प्रातः 9 बजे नादौन से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से मंडी जिला के धर्मपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों से बातचीत की। उसके बाद उन्होंने सरकाघाट में मूसलाधार बारिश से हुए प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने सरकाघाट में सीबीएसई स्कूल खोलने की घोषणा की
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र के दौरे के उपरांत सरकाघाट का दौरा कर क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने उपायुक्त को बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकाघाट में कन्या खेल छात्रावास का दौरा भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए सरकाघाट में शीघ्र ही सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों को अनुपस्थित के बजाय ‘विशेष अवकाश’ पर चिह्नित करें जैसा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) प्रतियोगिताओं के लिए किया जाता है। सरकाघाट पहुंचने पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक चंद्र शेखर और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र के दौरे के उपरांत सरकाघाट का दौरा कर क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने उपायुक्त को बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकाघाट में कन्या खेल छात्रावास का दौरा भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए सरकाघाट में शीघ्र ही सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों को अनुपस्थित के बजाय ‘विशेष अवकाश’ पर चिह्नित करें जैसा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) प्रतियोगिताओं के लिए किया जाता है। सरकाघाट पहुंचने पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक चंद्र शेखर और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे