सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi Congress Rally From Chhoti Kashi CM challenged the BJP to a major battle rally began with Vande Mataram

Mandi Congress Rally: छोटी काशी से मुख्यमंत्री ने भाजपा को दी बड़ी लड़ाई की चुनौती, वंदे मातरम से हुई शुरुआत

सुरेश शांडिल्य, पड्डल मैदान (मंडी)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 12 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

भाजपा का किला माने जाने वाले मंडी में इस जिले से कांग्रेस के समर्थन में हजारों की संख्या में और प्रदेशभर से बड़ी तादाद में लोगों को लाकर कांग्रेस सरकार ने विपक्षी दल को 2027 के चुनाव केे लिए ललकारा है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Mandi Congress Rally From Chhoti Kashi CM challenged the BJP to a major battle rally began with Vande Mataram
मंडी में रैली को संबोधित करते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छोटी काशी मंडी में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर बड़ी रैली कर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने विरोधियों को बड़ी लड़ाई की चुनौती दे डाली। विधानसभा में विपक्ष के पास सबसे ज्यादा 10 में से नौ सीटें इसी जिला से हैं, जो पूरे भाजपा विधायक दल का लगभग एक तिहाई हिस्सा है। मंडी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का भी गृह जिला है। सुक्खू ने युद्ध की शुरुआत का एलान करते हुए हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही निशाने पर लिया। भाजपा का किला माने जाने वाले मंडी में इस जिला से कांग्रेस के समर्थन में हजारों की संख्या में और प्रदेशभर से बड़ी तादाद में लोगों को लाकर कांग्रेस सरकार ने विपक्षी दल को 2027 के चुनाव केे लिए ललकारा है।

Trending Videos

संसद में वंदे मातरम पर बड़ी बहस छिड़ने के बाद कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण रैली की शुरुआत भी वंदे मातरम से हुई। सुक्खू ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए बलिदान दिया। किसी दूसरी पार्टी में ऐसा उदाहरण नहीं है। इस तरह से सुक्खू ने इस रैली से भाजपा को निशाने पर लिया। सीएम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हमलावर रहे। कांग्रेस ने इस रैली के लिए आपदाग्रस्त मंडी जिला को इसलिए चुना, क्योंकि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ सबसे बड़ा मुद्दा केंद्र से आपदा के लिए वांछित मदद नहीं मिलना है। अपने साधनों से आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगने और केंद्र की अनदेखी के हथियार से भाजपा पर प्रहार किया। भाजपा बार-बार कहती रही है कि सरकार आपदा के बीच जश्न मना रही है। इसलिए न तो नाटी डली और न ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। केवल नेताओं के स्वागत के लिए परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़े बजे। मुख्यमंत्री ने मंच से भी दोहराया कि जश्न के बजाय यह जन संकल्प सम्मेलन है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुकेश को बड़ा भाई और विनय को छोटा भाई कहा
मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार को छोटा भाई कहा। मुकेश मंच पर तल्ख थे तो मुख्यमंत्री ने परिवार के मुखिया होने के बावजूद उन्हें बड़ा भाई कहकर भी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed