{"_id":"693be44b8bdc50660f056e40","slug":"transfers-in-hp-transfer-orders-of-three-officers-issued-on-friday-find-out-who-got-the-appointment-where-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Transfers In HP: शुक्रवार को तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Transfers In HP: शुक्रवार को तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:16 PM IST
सार
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। आईएफएस अधिकारी एवं डायरेक्टर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, समग्र शिक्षा राजेश शर्मा अब मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) मिल्कफेड का एडिश्नल चार्ज भी देखेंगे। वहीं, साल 2019 बैच के एचपीएएस अधिकारी एवं जॉइंट सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा विश्व मोहन देव चौहान को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ) शिमला लगाया गया है।
विज्ञापन
ट्रांसफर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और दो राज्य प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं।
Trending Videos
किन्हें कहां मिली नियुक्ति?
1. साल 2019 बैच के एचपीएएस अधिकारी एवं जॉइंट सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा विश्व मोहन देव चौहान को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ) शिमला लगाया गया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद सुरी दास नेगी आरटीओ शिमला के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. साल 2012 बैच के एचपीएएस एवं एमडी मिल्कफेड डॉ. विकास सूद को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडिश्नल सेक्रेटरी (तकनीकी शिक्षा) लगाया गया है। इसके साथ, एडिश्नल सेक्रेटरी राजस्व-डीएम का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।
3. 22 फरवरी 2023 को भी राजेश शर्मा को मिल्कफेड में तैनाती दी गई थी। मगर तब 24 घंटे के भीतर उन्हें यहां से हटाकर समग्र शिक्षा में डायरेक्टर लगाया गया था। अब उन्हें दूसरी बार इस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।